बाइक चोर गिरफ्तार. चोरी की दो बाइक बरामद.
BOL PANIPAT : 29 मई 2025,सीआईए थ्री पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने वाले शातिर चोर को सेक्टर 24 में उझा मोड़ पर चोरी की एक बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान यूपी के झांसी निवासी आशुतोष के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी से बाइक चोरी की एक अन्य वारदात का खुलासा हुआ।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर सेक्टर 24 में उझा मोड़ पर खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान आशुतोष पुत्र शंकर निवासी झांसी यूपी के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त बाइक 9 अप्रैल को नौल्था गांव में अड्डा पर दूकान के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकार। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना इसराना में जगमेंद्र पुत्र आजाद निवसी नौल्था की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि गहनता से पूछताछ में आरोपी ने एक अन्य स्पलेंडर बाइक कुछ दिन पहले हिसार में कैंप चौक के नजदीक से चोरी करने बारे स्वीकारा। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से चोरी की उक्त बाइक बरामद कर 106 बीएनएसएस के तहत कब्जा पुलिस में लिया।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसको बाइक चलाने का शौक है, और खुद की बाइक नहीं थी। बाइक चलाने का शौक पूरा करने के लिए उसने बाइक चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्ज से चोरी की दो बाइक बरामद कर वीरवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

Comments