3 गाड़ियों से 15 लाख रूपये की नकदी बरामद.
BOL PANIPAT : 29 सितम्बर 2024, विधानसभा आम चुनाव को जिला में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भय रहित माहौल में करवाने के लिए पानीपत पुलिस अलर्ट मोड में है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने निर्देशानुसार जिला पुलिस की विभिन्न टीमें अलग अलग प्वाइंट पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही है। शनिवार को देर शाम चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थान पर 3 गाड़ियों से 15 लाख रूपये की नकदी बरामद की। सही जानकारी न देने पर पुलिस ने कैश कब्जे में लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में एफएसटी टीम के हवाले कर दिया। एफएसटी टीम ने कैश ट्रेजरी में जमा करवा दिया।
इससे पहले भी जिला पुलिस 60 वाहनों से 1 करोड़ 62 लाख से ज्यादा कैश बरामद कर चुकी है। आचार सहिता लगने के बाद से 50 हजार रूपये से ज्यादा की राशि बिना प्रुफ के ले जाने पर पाबंदी है।
थाना समालखा व चौकी समालखा पुलिस की टीम ने शनिवार देर शाम सयुंक्त रूप से जीटी रोड पर नाकाबंदी कर यूपी नंबर एक कार से 11 लाख 50 हजार रूपये नकदी बरामद की। कार में दो युवक सवार थे। दोनों ने अपनी पहचान यूपी के बुलंदशहर निवासी के रूप बताई। यही पर एक समालखा नंबर कार से 2 लाख रुपये की नकदी बरामद की। इसी प्रकार थाना चांदनी बाग पुलिस ने पानीपत नंबर एक कार से 1 लाख 50 हजार रूपये की नकदी बरामद की है।
जिला पुलिस की विभिन्न टीमें जिले व प्रदेश से लगती सामाओं पर नाकाबंदी कर जांच में लगी है। इसके साथ ही शहर में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। एफएसटी व एसएसटी की टीमें लगातार चेकिंग कर रही है। संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है।
Comments