Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


स्वास्थ्य कैंप में बच्चों के स्वास्थ्य का किया गया चेकअप.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 7, 2025 Tags: , , ,

तीन दिन तक चले स्वास्थ्य कैंप का शुक्रवार को हुआ समापन

निबंध प्रतियोगिताओं का भी हुआ आयोजन

कोई अन्य विषयों पर भी वक्ताओं ने किया बच्चों को जागरूक

BOL PANIPAT ,7 मार्च। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जलालपुर प्रथम स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय हेल्थ चेकअप कैंप का शुक्रवार को समापन हुआ।

डीईओ सह डीपीसी राकेश बुरा के निर्देशन में जिले की पीएम श्री स्कूल में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य सुधार, स्वयं के हाइजीन के रख रखाव तथा माता पिता को बच्चे के स्वास्थ्य स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के मकसद से आयोजित किए ।
खंड रिसोर्स कॉर्डिनेटर विजेंद्र नरवाल ने बताया कि यह सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की युवावस्था तूफान की अवस्था है जिसे नियंत्रित आत्मानुशासन के साथ जीना चाहिए।
चिकित्सा विशेषज्ञों डा यतेंद्र चौहान एवं उनकी टीम सीएचसी बापौली द्वारा कैंप के तृतीय दिन स्वास्थ्य जांच किया गया । इसमें 98 बच्चे का हीमोग्लोबिन, हाइट वेट के साथ बीमारियों की भी जांच की गई ।
बीमार 2 बच्चे को उच्च चिकित्सा हेतु रेफर भी किया गया।
प्रधानाचार्य विनोद कुमार रावल ने बताया पोस्टर निबंध लेखन के बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें बीआरसी विजेन्द्र नरवाल द्वारा सम्मानित कराया गया। यहां कैंप के जरिए निःशुल्क बच्चों का रक्त जांच, आउटडोर पेशेंट टिकट एवं परामर्श सुविधा बच्चों को प्रदान की गई।
कृषि विभाग से आए अधिकारी बबलू ने ऑर्गेनिक खेती, जैविक खाद के बारे में बच्चों को जानकारी प्रदान की।
स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस एंबेसडर तथा अधिकृत प्रवक्ता फर्स्ट एड एंड होम नर्सिंग डा हितेश चंद शर्मा ने बताया कि पहला सुख निरोगी काया है जिससे स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क की परिकल्पना की जा सकती है।उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि अपने बच्चे को पहले स्वच्छता पर्सनल केयर के बारे जानकारी अपने वार्ड के साथ जरूर साझा करनी चाहिए। शिक्षा विभाग की राज्य में अनूठी स्वागत योग्य सरकार का सराहनीय कदम है।
इस अवसर पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई ।
इस अवसर पर अध्यापक सतबीर, जय भगवान, विजय पाल,, नीलमआदि मौजूद रहे।

Comments