सी.एम. फ्लाईंग टीम ने सनौली खुर्द थाने के सामने यूपी से आ रहे मावा व पनीर के लिए सैम्पल
BOL PANIPAT , बापौली, 4 मार्च (प्रीति शर्मा) : सी.एम. फ्लाईंग की टीम उप निरीक्षक राज सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में सनोली कैराना रोड पर सनोली थाना के सामने कैराना की तरफ से पानीपत में आने वाले दूध, खोया व पनीर को चैक किया गया। इस दौरान एक गाडी जिसका चालक शिवराज वासी मोहल्ला शोधरामपट्टी हसनपुर थाना शामली जिला शामली था तथा इसके साथ आशीष वासी मोहल्ला दयानंद नगर थाना कोतवाली शामली था को चेक किया गया। जिसमें करीब 180 किलो खोया व 250 किलो पनीर पॉलिथीन में पैक पाया गया। । यह पनीर व मावा पानीपत के एक मावा भंडार पर ले जाया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा खोया व पनीर के सैम्पल लिए जा रहे है।
Comments