प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया कामरेड रघबीर सिंह चौधरी का 98वां जन्मदिन ।
BOL PANIPAT : 15 मार्च आज स्थानीय भगत सिंह स्मारक सभागार में सीपीआई के पूर्व राज्य सचिव एवं एटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव कामरेड रघबीर सिंह चौधरी का 98 वां जन्मदिन प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर भाकपा के वरिष्ठ नेता कामरेड सतीश यादव की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में सीपीआई के राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप ने कामरेड रघबीर सिंह चौधरी के जीवन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कामरेड रघबीर सिंह चौधरी ने समाज के दबे कुचले एवं मेहनतकश तबके को संगठित करने एवं इस वर्ग के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि आज देश में मजदूर – किसान विरोधी एवं फूटवादी ताकतें सत्ता में है ऐसे समय में कामरेड रघबीर सिंह जी के विचारों से प्ररेणा लेकर मेहनतकश जनता को संगठित करके संघर्ष की ओर ले जाना समय की आवश्यकता है। सीपीआई के जिला सचिव
कामरेड पवन कुमार सैनी एडवोकेट ने कहा कि कामरेड रघबीर सिंह ने पानीपत ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के औद्योगिक मजदूरों को संगठित करके श्रमिकों को इ एस आई, प्रोविडेंट फंड जैसी अनेक कल्याणकारी योजना बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उनमें मेहनतकशों को संगठित करने की भरपूर योग्यता थी।
भूपेन्द्र कश्यप, राजन रहेजा , डाक्टर रैना सैनी, कैलाश, राम दास कश्यप, नरेन्द्र कुमार, ओम सिंह यादव, आदि ने कामरेड रघबीर सिंह के गुणों को आत्मसात करने का संकल्प दोहराया।
Comments