Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


आर्यन जैन ने बाहरी कॉलोनीयो में किया जनसंपर्क अभियान.   

By LALIT SHARMA , in Politics , at August 25, 2024 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : जनसंपर्क अभियान के तहत पानीपत ग्रामीण हल्के की बाहरी कॉलोनीयो लखमी कॉलोनी, कुलदीप नगर, व गंगाराम कॉलोनी में कांग्रेस नेता विजय जैन के सुपुत्र आर्यन जैन और ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा व कश्यप सभा के प्रधान लख्मीचंद ने जनसभाओं को संबोधित किया ,इस अवसर पर आर्यन जैन ने कहा है कि मेरे पिता विजय जैन पानीपत ग्रामीण हल्के की बाहरी कॉलोनीयो की दुर्दशा देखकर राजनीति में आए हैं और उनका सपना राजनीति में आकर के समाज सेवा करना है इस अवसर पर सतपाल राणा ने कहा है कि पानीपत ग्रामीण विधायक व मंत्री महिपाल ढांडा कॉलोनीयों की अपेक्षा के लिए जिम्मेदार हैं और वह 10 साल से सत्ता में रहकर इन 10 वर्षों में उन्होंने अपने रिश्तेदार जीजा व साला का ही विकास किया है और मंत्री ने भू माफिया व खनन माफिया से सीधे संबंध बनाए हैं पिछले दिनों मंत्री की शह पर एक रेत कारोबारी पर हमला करके उसकी टांगें भी तोड़ दी थी ऐसे मंत्री को बाहर का रास्ता दिखाना होगा इस अवसर पर लख्मीचंद कश्यप ने कहा है कि विजय जैन एक समाज सेवी व्यक्ति है इसलिए हम सभी को एकमत होकर विजय जैन को जीताने की अपील करते हैं इस अवसर पर बॉबी जैन, पप्पू बाल्मीकि, मनोज सरोहा, बिट्टू कलसन, सतीश वाल्मीकि, रमेश कश्यप ,श्री भगवान हुड्डा, पवन कुमार, वजीर खर्ब ,सुरेश शर्मा ,बलविंदर जोगी, दीपक राणा, सुरेंद्र बैरागी, राजपाल सैनी, धर्मवीर शर्मा ,सुरेश सैन , बालुराम कश्यप ,बलदेव अरोड़ा हनुमान आदि लोग मौजूद रहे

Comments