Friday, January 17, 2025
Newspaper and Magzine


मन की बात के 100वें एपिसोड के लिए जिलावासी प्रधानमंत्री को भेजें अपने सुझाव: डी.सी.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 13, 2023 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 13 मार्च। डी.सी. सुशील सारवान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात का 100वां एपिसोड होने जा रहा है। जिलावासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को खास बनाने के लिए अपने सुझाव भेज सकते हैं।
डी.सी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं कहा है कि मन की बात के 100वें एपिसोड को कैसे खास बनाया जा सकता है, इसके लिए उन्हें सुझाव भेजेंगे तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निरन्तर देशवासियों के समक्ष मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक सरोकारों से जुड़े अपने विचार सांझा करते हैं। समाज व राष्टï्र निर्माण में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को भी प्रेरित करते हैं।
उन्होंने बताया कि आमजन प्रधानमंत्री के मन की बात के 100वें एपिसोड को खास बनाने के लिए अपने सुझाव 27 अप्रैल 2023 तक पीएमइंडियाडॉटजीओवीडॉटइन/इएन/इंटरेक्ट-विद-होनेबल-पीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री तक पंहुचा सकते हैं। आपके द्वारा भेजे गए सुझावों से किसी भी सकारात्मक व रचनात्मक सुझाव को मन की बात कार्यक्रम में शामिल किया जा सकता है।

Comments