Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत डीएसपी सतीश वत्स ने महराणा व बिंझौल गांव का किया दौरा

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at February 14, 2025 Tags: , , , , ,

-ग्रामवासी आपसी भाईचारा बनाकर रखे और गांव को अपराध व नशामुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें

-नशे की रोकथाम, साइबर क्राइम व यातायात नियमों की जानकारी देकर किया जागरूक

BOL PANIPAT : 14 फरवरी 2025,पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को महराणा व बिंझौल गांव का दौरा किया। उन्होंने गांव में आमजन के साथ बैठक कर गांव की सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्याओं के बारे में जाना और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही अपराधों की रोकथाम हेतु चर्चा की।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध मुहिम चलाई गई है। और सभी चाहते है कि प्रदेश नशे से मुक्त हो। पुलिस द्वारा गावों में लगातार जागरूकता के प्रोग्राम चलाए जा रहे है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है, ताकि वे अपनी उर्जा का सही दिशा में प्रयोग कर सकें।
इसके साथ ही पुलिस नशा तस्करों को काबू करने के साथ ही नशे की सप्लाई की चैन को तोड़ने के लिए प्रभावी प्रयास कर रही है। साथ ही नशे की गर्त में फसे लोगों की सिविल अस्पताल के डी एडिक्शन सेंटर में काउंसिलिंग करवाने के साथ दवाई दिलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि नशा हसते खेलते परिवार को तबाह कर देते है। नशा एक सामजिक बुराई है। इसको जड़ से खत्म करने के लिए समाज के हर वर्ग को मिलकर इसके खिलाफ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। आमजन इस मुहिम में पुलिस का सहयोग करें।

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने इस दौरान ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे नशे के साथ साथ अपराध से भी दूर रहे, आपसी गुटबाजी से बचे। गांव में यदि कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता है तो उसके बारे में पुलिस को सूचना दे। सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जायेगी। और आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान गांव की पंचायत व मौजिज व्यक्ति मौजूद रहें। सभी ने अपराध व नशे पर अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया।

यातायात नियमों की पालना करें

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे यातायात के सभी नियमों की पालना करें। और अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि देश भर में हर वर्ष लाखों लोग सड़क हादसों में मारे जाते है और इन हादसों में लाखों लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते है। एक व्यक्ति की मौत से परिवार के कई लोगों का जीवन तबाह हो जाता है। इसलिए वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों का पालन करें। इनकी पालना करने से रोड पर खुद तो सुरक्षित रहेंगे साथ ही सामने वाला भी सुरक्षित रहेंगा।

साइबर अपराध के खिलाफ जागरूक्ता

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने इस दौरान लोगों को साइबर क्राइम के बारे में कहा कि तकनीकी के इस युग में साइबर अपराधी ठगी के नए नए तरिके अपनाकर आमजन के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। आमजन किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आए। और किसी के साथ अपनी आईडी, पासवर्ड व ओटीपी शेयर न करें। साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक्ता व सतर्कता ही सबसे बेहतर उपाय है। साइबर क्राइम के प्रति खुद भी जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।
इस दौरान आठ मरला चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीपक व थाना माडल टाउन से सब इंस्पेक्टर नवीन भी मौजूद रहे।

Comments