पंचायत के बीच में चाकू से हत्या व जानलेवा हमला करने के आरोपी पिता पुत्र गिरफ्तार।
BOL PANIPAT : 9 जून 2025, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने गांव छिछड़ाना में जमीनी विवाद में 8 जून रविवार को हो रही पंचायत में चाकू के युवक की हत्या व जानलेवा हमला करने के आरोपी पिता पुत्र को वारदात के महज 30 घंटे के में सोमवार देर शाम को रिफाइनरी रोड पर पेप्सी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों की पहचान छिछड़ाना गांव निवासी जयपाल उर्फ रिंकू व उसके पिता सुभाष के रूप में हुई है।
आरोपियों ने पंचायत में गांव छिछड़ाना निवासी दो सगे भाई सुनील व अनिल पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किए थे। इसमें बड़े भाई सुनील की मौत हो गई थी और अनिल गंभीर रूप से घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस टीम मंगलवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी।
Comments