Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


अधिकारियों को कार्य की प्रगति में पत्राचार से नहीं फिल्ड में जाकर तनम्यता से करना होगा कार्य: उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at January 22, 2025 Tags: , , , ,

-मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति को लेकर उपायुक्त ने की संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
-समीक्षा बैठक में गैर हाजिर रहे अधिकारियों की कार्यशैली से उच्च अधिकारियों को करवाया जाएगा अवगत
-जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अधिकारियों से सीएम घोषणाओं की प्रगति को लेकर जानी स्थिति

BOL PANIPAT , 22 जनवरी। मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति के जानने को लेकर उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने बुधवार को जिला सचिवायल में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने बैठक में वर्ष 2017 से 2024 तक की घोषणाओं की प्रगति पर अधिकारियों से चर्चा की। इसमें ज्यादातर सीएम घोषणाएं सडक़ो के निर्माण, सडक़ो की मुरम्मत , शहीद के नाम से लाइबे्ररी के निर्माण, फायर स्टेशन का निर्माण, ओलपिंक विजेता नीरज चोपड़ा के गावं खंडरा में बनने वाले खेल स्टेडियम के निर्माण से संबंधित सीएम घोषणाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक में अधिकारियों से ब्यौरा लिया।  
      उपायुक्त ने कहा कि अधिकारियों को इस कार्य में रूचि लेनी होगी। तभी सीएम घोषणाएं पूरी हो पाएगी। पत्राचार से कार्य नहीं होगा। हमें अंतिम अंजाम तक पहुचंना है। इसके लिए हमें खुद को तैयार रखना होगा। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग से जुड़ी सीएम घोषणाओं की प्रगति पर चर्चा की।
    उपायुक्त ने बबैल में बनने वाले सैंटर, हाली पार्क व कई अन्य विभागों से जुड़ी सीएम घोषणाओं पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सीएम घोषणाएं जिले के विकास को लेकर की गई है। इसमें इनकी प्रगति का सीधा संबंध प्रशासन से जुड़ा हुआ है। अधिकारी जितनी तीव्रता से कार्य करेंगे उसके परिणाम भी उतने ही शानदार दिखाई देंगे।
    उपायुक्त ने समीक्षा बैठक में गांव के विकास से जुड़ी सीएम घोषणाओं की उपमंडल अधिकारियों से भी प्रगति को लेकर चर्चा की। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह स्वयं सीएम घोषणाओं पर गंभीरता से कार्य कर रहे है। जो अधिकारी समीक्षा बैठक में मौजूद नहीं होते ऐसी स्थिति में उन विभागों के उच्च अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से अधिकारियों की कार्यशैली से अवगत करवाया जाएगा।
    उपायुक्त ने सीएम घोषणाओं की प्रगति को लेकर की गई समीक्षा बैठक में वन विभाग से संबंधित, जिला विकास एवं पंचायत विभाग से संबंधित सीएम घोषणाओं के बारे में भी जानकारी ली। अधिकारियों ने सीएम घोषणाओं की वर्तमान स्थिति से उपायुक्त को अवगत करवाया व जल्द से जल्द इन घोषणाओं को पूरा करने का आश्वासन दिया।
      समीक्षा बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पाल मलिक ने अधिकारियों के सामने वर्ष 2017 से अब तक की सीएम घोषणाओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों से बारी बारी से प्रगति जानी व किन कारणों से देरी हो रही है पर जानकारी ली। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि अधिकारी एक दूसरे से समन्वय स्थाप्ति करके सीएम घोषणाओं को सीरे चढ़ाये व जिन जिन घोषणाओं पर कार्यवाही की गई उन्हें अपलोड करें।
    इस मौके पर एसडीएम ब्रह्मïप्रकाश, सीईओ नरेंद्र पाल मलिक, एसडीएम इसराना अश्विनी, एसडीएम समालखा अमित कुमार, नगराधीश टीनू पोसवाल, सीएमओ जंयत आहुजा, डीडीपीओ मनीष मलिक, तहसीलदार विरेन्द्र गिल,जिला खेल अधिकारी धरेनद्र सिंह, पंचायती राज कार्यकारी अभियंता प्रदीप, जन स्वास्थ्य कार्यकारी अभियंता कर्ण बहल, संजय शर्मा, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा, डीएफओ विजय लक्ष्मी,निगम जेई रामपाल आर्य,  ललिता, एसडीओ पशु चिकित्सक विभाग श्री भगवान के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments