Friday, May 16, 2025
Newspaper and Magzine


परंपरा में बच्‍चों ने भारतीय संस्‍कृति से रूबरू कराया. काव्‍य नृत्‍य ने मन मोहा.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at May 15, 2025 Tags: , , , , ,

पाइट में अद्भुत क्‍लास शो, इंडियन नॉलेज सिस्‍टम को सार्थक किया

BOL PANIPAT : समालखा, आयुर्वेद हमें सिखाता और बताता है कि हमें किस ऋतु में क्‍या खाना चाहिए। गुरुकुल पद्धति क्‍या होती है, सनातन संस्‍कृति क्‍या है, ईश्‍वर स्‍तुति कैसे करनी चाहिए, इस तरह के विषयों पर बच्‍चों ने अद्भुत काव्‍य नृत्‍य कर हर किसी को मंत्रमुग्‍ध कर दिया। पानीपत इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) में पाइट हुडा स्‍कूल के बच्‍चों ने परंपरा संध्‍या के माध्‍यम से भारतीय संस्‍कृति से रूबरू कराया। पूरे प्रांगण को अति सुंदर रंगोली व फूलों द्वारा सजाया गया।
पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल, प्रिंसिपल वैशाली अरोड़ा, रेखा बजाज, कल्‍पना लाठर, ऋषभ चुघ ने दीप प्रज्‍वलित कर परंपरा संध्‍या का शुभारंभ किया। इसके पश्चात एक मनमोहक बैंड प्रस्तुति दी गई।
दिल्ली से आई टीम ने सैंड शो प्रस्तुत किया। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गुरु ब्रह्मा पर आधारित प्रारंभिक नृत्य, ईश्वर स्तुति पर आधारित यज्ञ नृत्य, प्रकृति नृत्‍य, योग नृत्य, मार्शल आर्ट्स, शास्त्रीय नृत्य और अंत में सभी विद्यार्थियों के अति सुंदर काव्य नृत्य के साथ संध्या का समापन हुआ। इस आयोजन में कक्षा 1,2 व वरिष्ठ छात्रों सहित कुल 218 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। राकेश तायल ने कहा कि’परंपरा’ के माध्यम से भावी पीढ़ी को सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास किया गया। प्रिंसिपल वैशाली अरोड़ा ने कहा कि यही विद्यार्थी आगे चलकर देश की सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। दिव्या नंदवानी, विजेता, प्रभात, ज्योति, मोहित, सुरभि, गरिमा, अनमोल व सभी अध्यापकों ने सहयोग किया।

Comments


Leave a Reply