आओ चलो शत प्रतिशत मतदान करे हम: एडीसी एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप
BOL PANIPAT , 20 अगस्त। एडीसी एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप डॉ. पंकज यादव के निर्देशन में मंगलवार को एसडी कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय पुस्तक मेले के चौथे दिन भी स्वीप कैंपेनर डॉ. हितेश चंद शर्मा ने जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से कैंप लगाकर लोगो को 1 अक्टूबर को मतदान करने के लिए जागरूक किया और कहा कि जिन पात्र लोगो के अभी भी वोट नही बने उनके वोट बनवाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अशुद्धि के सुधार हेतु वोटर लिस्ट अपने बूथ पर जाकर चैक करने को भी समझाया जा रहा है। जो युवा एक जुलाई, एक अगस्त, एक सितंबर एवं 1 अक्टूबर को अठारह साल के हो जाएंगे उनके भी वोट बन सकेंगे।
Comments