Monday, September 9, 2024
Newspaper and Magzine


महेंद्र कुमार हुरिया बने युवा मण्डल इंदिरा बाजार पानीपत के  चेयरमैन 

By LALIT SHARMA , in RELIGIOUS , at May 12, 2024 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : आज पानीपत के निजी होटल में युवा मण्डल इंदिरा बाजार पानीपत के सभी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता रवि मेहता ने की आपको बता दे समाज ने युवा मण्डल अनेक प्रकार के सामाजिक व धार्मिक  कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेता आया है गत वर्ष भगवान श्री राम जी की भव्य राम बारात का आयोजन किया गया था जिसमे दूर दूर से भव्य  झांकियां, बैंड बाजे  व केरल की तर्ज पर सजे  दिव्य रथ पर भगवान श्री राम की बारात  को  शहर में निकाला गया था।   वर्ष 2024 में युवा मण्डल के सभी सदस्यों की सहमति से कार्यकारिणी बनाने को लेकर बैठक की गई जिसमें बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। जिसका विवरण इस प्रकार है
चेयरमैन : महेंद्र कुमार हुरिया
प्रधान : रवि मेहता
उप  प्रधान : गौरव नंदवानी,यश गाबा
महासचिव : दीपांश मिगलानी
सचिव : विशाल जुनेजा,तरुण मोनू नारंग,अमित सेठी
प्रबंधक : राज कुमार दुरेजा
मीडिया प्रभारी : संचित पुगला
यात्रा प्रबंधक : ललित ग्रोवर,सोनू (डोडो) सलूजा,टीटू नंदवानी,जय पुग्ला,चिराग भूटानी,राहुल गाबा,जगजीत सिंह, सरदार गोल्डी सिंह
सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों की सहमति से वर्ष 2024 में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर तारीख भी निश्चित की गई  जिसका विवरण इस प्रकार है
ध्वजारोहण :  29 सितंबर 2024
श्री राम बारात : 06 अक्टूबर 2024
दशहरा : 12 अक्टूबर 2024
भरत मिलाप : 13 अक्टूबर 2024

Comments