युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में पानीपत और सोनीपत जिलों के लिए जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन कल से
–सोनीपत और पानीपत जिले के 18 से 25 वर्ष आयु के युवा ले रहे इसमें भाग
–विकसित भारत युवा संसद 2025 का थीम: ‘एक राष्ट्र एक चुनाव: विकसित भारत की ओर एक कदम’
–युवा संसद में प्रस्तुत युवाओं के विचार और सुझाव विकसित भारत की यात्रा को गति प्रदान करेंगे: डॉ अनुपम अरोड़ा
BOL PANIPAT , 21 मार्च : एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरु युवा केंद्र संगठन नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन कल से होगा । युवा संसद में अतिविशिष्ट मेहमान के तौर पर डॉ अर्चना गुप्ता प्रदेश महामंत्री भाजपा हरियाणा, कोमल सैणी महापौर पानीपत, दुष्यंत भट्ट जिला अध्यक्ष पानीपत और गजेन्द्र सलूजा अध्यक्ष करनाल लोकसभा निगरानी समिति एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा पानीपत कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे । इस संसद का आयोजन देश भर के 301 जिलों में हो रहा है जिसमें हरियाणा के 8 जिले शामिल है और इनमें से पानीपत और सोनीपत जिलों की जिम्मेदारी सनातन धर्म कॉलेज पानीपत को मिली है । जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद 2025 का थीम ‘एक राष्ट्र एक चुनाव: विकसित भारत की ओर एक कदम’ है । युवा संसद में पानीपत और सोनीपत जिले के 18 से 25 वर्ष की आयु के 150 प्रतिभागी भाग ले रहे है जिसमें से 75 प्रतिभागी कल हिस्सा लेंगे । युवा संसद में भाग लेने के लिए 513 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई जिनमें से सर्वश्रेष्ठ 150 को चयनित किया गया है । यह जानकारी प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी । उनके साथ कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश गर्ग और डॉ एसके वर्मा मौजूद रहे । विकसित भारत युवा संसद के सभी प्रबंध कॉलेज में पूर्ण कर लिए गए है ।
युवा संसद विभिन्न सत्रों में आयोजित होगी जिसमें प्रतिभागी असली संसदीय प्रक्रिया का अनुभव करेंगे । उन्हें चर्चा के लिए विषयों की सूची पहले से प्रदान की जा चुकी है । प्रतिभागियों को एक निश्चित विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करने होंगे और अन्य प्रतिभागियों से तर्क-वितर्क करना होगा । सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों का मूल्यांकन एक निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा जो प्रतिभागियों को सामग्री की गुणवत्ता, प्रस्तुति कौशल, स्पष्टता, नवाचार, अमौखिक संचार, धरा प्रवाहता, तर्क क्षमता, समस्या समाधान कौशल और समय पालन जैसे मापदंडों पर आंकेंगे । प्रतिभागियों को सभ्य भाषा का उपयोग करना होगा और दूसरों के विचारों का सम्मान करना होगा । किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत हमले, अनुचित भाषा या अशोभनीय व्यवहार की अनुमति नहीं होगी । सभी प्रतिभागियों को आयोजकों द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना होगा । दो दिन की प्रतियोगिता के पश्चात टॉप 10 विजेताओं को राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुना जायेगा । इसके बाद राज्य के 3 टॉप विजेता राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे । जिला स्तरीय युवा संसद के विजेताओं को प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे ।
डॉ अनुपम अरोड़ा ने युवा संसद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन युवाओं को नीति-निर्माण, शासन और राष्ट्र-निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करना है । यह पहल भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को साकार करने के लिए युवाओं के विचारों और सुझावों को प्रोत्साहित करेगी । इस युवा संसद में शिक्षा सुधार, डिजिटल अर्थव्यवस्था, रोजगार सृजन, पर्यावरणीय स्थिरता, वैश्विक नेतृत्व और अन्य महत्वपूर्ण राष्ट्रीय विषयों पर गहन मंथन किया जाएगा । यह संसद युवाओं को अपने विचार व्यक्त करने, राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और नए समाधान प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करेगा । संसद में मशहूर विशेषज्ञों और शिक्षाविदों का मार्गदर्शन मिलेगा जिससे युवा अपनी आवाज़ को सम्बंधित स्तर तक पहुंचा सकेंगे । विकसित भारत युवा संसद 2025 सरकार की युवा सशक्तिकरण, सहभागी लोकतंत्र और समावेशी विकास की प्रतिबद्धता का प्रतिबिम्ब है । यह युवाओं को शासन और निर्णय-निर्माण प्रक्रिया का सक्रिय भागीदार बनने के लिए प्रेरित करता है ।
Comments