Sunday, April 27, 2025
Newspaper and Magzine


आर्य पी जी कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at February 28, 2025 Tags: , , , ,

-सूचना और प्रोद्योगिकी का विकास एक नए भारत का निर्माण कर रहा है – डॉ शीला देवी मलिक

BOL PANIPAT : शुक्रवार 28 फरवरी 2025, आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को भौतिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नैनो-टेक्नोलॉजी, रोबॉटिक्स आदि विज्ञान से जुड़े विषयों पर पोस्टर प्रजेंन्टेशन एवं पावरपॉइंट प्रजेंन्टेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और साथ ही अपनी कलाँ का प्रदर्शन किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय से भौतिकी विभाग में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शीला देवी मलिक ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुँचने पर मुख्य अतिथि का प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया व साथ ही कॉलेज प्राचार्य ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए भौतिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की  विभागाध्यक्षा डॉ. शिखा गर्ग सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने बताया की भारत के महान वैज्ञानिक और नोबेल पुरस्कार विजेता सीवी रमन द्वारा 28 फरवरी, 1928 को रमन इफेक्ट की खोज की गई थी। इसीलिए हर साल इस दिन को “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को सर सी.वी. रमन की तरह अपने शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने और अपने क्षेत्र में और अधिक उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर आगे आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 का थीम है ‘विज्ञान और नवाचार में युवाओं को सशक्त बनाना’, जो युवाओं को विज्ञान और नवाचार के प्रति प्रेरित करने तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में पहुँची डॉ. शीला देवी मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारतीय वैज्ञानिकों के सम्मान में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सूचना और प्रोद्योगिकी का विकास एक नए भारत का निर्माण कर रहा है और हम सभी को भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर समाज की प्रगति में योगदान देना चाहिए। अपने प्रेरक वक्तव्य में उन्होंने विद्यार्थियों से नैनो-टेक्नोलॉजी और मैटीरीयल-साइंस के विषय पर सवाल जवाब कर अपने विचार सांझा किए। उन्होंने बताया कि भारत सरकार भी नैनो-टेक्नॉलजी को बढ़ावा देने के लिए बहुत से नए प्रोजेक्ट शुरू कर रही है। जिसमे की युवाओं को बढ़-चढ़ भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। जिसके साथ ही उनकी जिज्ञासा को जगाने और नवाचार को प्रेरित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम युवा दिमागों को नैनो-टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भारत की प्रगति को आगे बढ़ाने वाली तकनीकी प्रगति को प्रत्यक्ष रूप से देखने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी। 

वहीं, भौतिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. शिखा गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग द्वारा पोस्टर प्रजेंन्टेशन एवं पावरपॉइंट प्रजेंन्टेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पावरपॉइंट प्रजेंन्टेशन में बीएससी अंतिम वर्ष से प्रतीक्षा ने प्रथम स्थान, बीएससी द्वितीय वर्ष से लविश ने दूसरा स्थान, बीएससी प्रथम वर्ष से आध्या ने तीसरा स्थान व साथ ही बीएससी द्वितीय वर्ष से श्रेया ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। साथ ही पोस्टर प्रजेंन्टेशन में बीएससी अंतिम वर्ष से प्रिया ने प्रथम स्थान, बीएससी प्रथम वर्ष से किरण ने दूसरा स्थान, बीएससी अंतिम वर्ष से संजना ने तीसरा स्थान और साथ ही बीएससी प्रथम वर्ष से अदिति ने सांत्वना पुरस्कार हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया और साथ ही सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. बलकार सिंह, प्राणीशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. गीतांजलि धवन, कंप्यूटर साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. अदिति मित्तल, रसायन विभाग से प्रो. सुदेश कुमारी, प्रो. चित्रांश भटनागर, प्रो. अतुल कुमार, प्रो. शशि रोहिल्ला, प्रो. अंकिता, प्रो. शिवानी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।   

Comments