कोई भी जरूरतमंद छात्र पुस्तकों के अभाव में ना रहे शिक्षा से वंचित : डा अर्चना गुप्ता
अग्र नारी शक्ति संस्था ने बैठक कर लिया जरूरतमंद छात्रों पुस्तके उपलब्ध कराने का फैसला
BOL PANIPAT : 27 मार्च, पुस्तकों के अभाव में कोई जरूरतमंद छात्र शिक्षा से वंचित ना रहे ।सभी छात्र पुस्तकों की चिंता ना करे अग्र नारी शक्ति संस्था उनको उनसे आगे की कक्षा वाले छात्रों से पुस्तके लेकर उन जरूरतमंद छात्रों उपलब्ध कराने की हर संभव कोशिश करेगी ।ये शब्द अग्र नारी शक्ति संस्था की संस्थापक डॉ अर्चना गुप्ता ने अपने सेक्टर 24 स्थित एक निजी गार्डन निधिवन में संस्था की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहे।
बैठक में सुनीत गोयल,रेनू मित्तल, उर्वशी गोयल, रमा गोयल, शिवा गोयल, भावना जैन,किरण जिंदल,सरिता गोयल तथा मानवी बंसल मौजूद रही।
बैठक में पुरानी पुस्तके संगृहीत करने की जिम्मेदारी मानवी बंसल तथा सरिता गोयल लगाई गई।
डा अर्चना गुप्ता ने बैठक में कहा कि जो छात्र अपनी कक्षा पास करके अगली कक्षा में चला जाता है उसकी जो उस कक्षा की पुस्तकों को रद्दी के भाव बेच देता है जिससे से उसको कोई ज्यादा लाभ नहीं मिलता है यही वही वह छात्र अपनी पुरानी पुस्तके अग्र नारी शक्ति संस्था को दे देते हैं वो किसी जरूरतमंद छात्र की मदद कर सकते है।जो एक पुण्य का काम करते है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद छात्र को अपनी पुस्तके उपलब्ध कराकर आपको एक
असीम संतुष्टि मिलेगी।सही अर्थों में आप शिक्षा का दान कर रहे ही जो सबसे बड़ा दान है।
डा अर्चना गुप्ता ने अगली कक्षा में पदोन्नत छात्रों से अपील की कि जरूरतमंद छात्रों के हित को ध्यान रखते हुए अपने पुरानी पुस्तके अग्र नारी शक्ति संस्था को सौंप दे ताकि अग्र नारी शक्ति उन पुस्तकों को जरूरतमंद छात्रों को उपलब्ध करा देगी। डा अर्चना गुप्ता ने बताया पुरानी पुस्तके देने वाले छात्र एवं पुरानी पुस्तके लेने वाले छात्र,9896471555 पर संपर्क करे।
डा अर्चना गुप्ता ने आगे बताया कि संस्था अपनी तरफ से नोट बुक तथा पेन पेंसिल नई उपलब्ध करवाएगी
Comments