अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर करें जन समस्याओं का समाधान: उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया
-अधिकारियों को 20 अप्रैल तक करना होगा शेष बची समस्याओं का समाधान
-समाधान शिविर की अब रोजाना होगी समीक्षा
-शिविर में पहुंची विभिन्न विभागों से जुड़ी 84 समस्याएं , उपायुक्त ने दिये समाधान के निर्देश
BOL PANIPAT , 4 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे जनता समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का मौके पर निदान किया जा रहा है। शुक्रवार को जिला सचिवालय सभागार में जनता समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि अधिकारियों को अब समस्याओं के समाधान को लेकर और गति प्रदान करनी होगी। जो तीन हजार समस्याएं समाधान को लेकर शेष बची हैं उनका समाधान करने के साथ-साथ समाधान शिविर में आने वाली रोज की समस्याओं का कम से कम समय में समाधान करना होगा। उपायुक्त ने कहा कि 20 दिन के समय सीमा में अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की समस्याओं पर संज्ञान लेकर उनका हल करना होगा। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सूझबूझ से काम लेकर समस्याओं का समाधान करें। अधिकारियों का जज्बा समस्याओं के समाधान मेें दिखाई देना चाहिए।
समाधान शिविर में पुलिस विभाग से सम्बंधित पहुंची समस्याओं की सुनवाई करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग एक ऐसा विभाग है जिसमें लाजमी रूप से समस्याओं का आना जारी रहता है लेकिन हमें इसमें ढिलाई नही बरतनी चाहिए। सम्बंधित थाने अधिकारियों को जो समस्याएं नियमित रूप से मिल रही है। उनका कम से कम समय में समन्वय स्थापित करके समाधान निकालना है। उन्होंने बताया कि ये जनता समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का निदान करने के लिए लगाए जा रहे हैं। इसमें अधिकारी पूरी तरह से समर्पित भाव से कार्य करें व कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान करें।
एसडीएम ब्रहमप्रकाश ने समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि जिस विभाग में ज्यादा समस्याएं लम्बित है। उस विभाग के अधिकारी की ज्यादा जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री स्वयं समाधान शिविर के साथ जुडक़र पूरी कार्यवाही का आंकलन कर चुके हैं। हालांकि हम अच्छी स्थिति में हैं। हमें इसमें और भी बेहतर प्रदर्शन करके दिखाना है। समाधान शिविर में पुलिस, पैंशन विभाग के अलावा अन्य कई विभागों से जुड़ी 84 समस्याएं शुक्रवार को समाधान शिविर में विभिन्न नागरिकों द्वारा दी गई। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के सहयोग से अनेक समस्याओं का मौके पर समाधान किया व शेष समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को और अधिक तीव्रता से कार्य करने के निर्देश दिए।
शिविर में प्रार्थी हरि नगर वासी मदन कुमार ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि कैडिट ताई कमाण्डों वल्र्ड चैम्पियनशीप में मेरी दोनों लड़कियों का चयन हुआ है। हमारी आर्थिक स्थिति खराब है। मैं एक रिक्शा पूलर की हैसियत से अपनी बेटियों का े पालन पोषण कर रहा हॅंू। मेरी स्थिति बेटियों को वल्र्ड चैम्पियनशीप में भेजने की नही है। उन्होंने बताया कि मेरी बेटी तन्नु व हिमांशी बेहतर प्रदर्शन करके मेडल जीत सकती हैं। उन्होंने उपायुक्त से आर्थिक सहायता की मांग की। उपायुक्त ने जिला खेल एवं कल्याण अधिकारी को सम्बंधित समस्या भेजकर विचार करने के निर्देश दिए।
प्रार्थी जोगिन्द्र, बलजीत ने सैक्टर-17 में राधा स्वामी सत्संग भवन के साथ वाली गली बनवाने के लिए उपायुक्त से अनुरोध किया। उपायुक्त ने एचएसवी के ई.ओ. को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रार्थी रामेश्वर दयाल वासी चुलकाना ने डॉ. बी.आर.अम्बेडक़र आवास नवीनिकरण योजना के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन किया। उपायुक्त ने जिला परिषद के सीईओ को जांच के आदेश दिए।
एक अन्य प्रार्थी ने गर्वमेंट स्कूल में स्पोटर्स टीचर की नियुक्ति के लिए उपायुक्त से अनुरोध किया। उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग को जांच के आदेश दिए। प्रार्थी अंतिम ने सेवानिवृत सैनिक के आरक्षित कोटे के तहत केंद्रीय विद्यालय बिहौली में बच्चे का दाखिला करवाने के लिए प्रार्थना की। उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए।
प्रार्थी मन्जू वासी समालखा ने बिजली का बिल माफ करवाने व प्रार्थी संगारी वासी उग्राखेड़ी ने बिजली के बिल कम करवाने की उपायुक्त से प्रार्थना की। बिजली विभाग से जुड़ी एक अन्य अपील में प्रार्थी सुरेश देवी वासी वजीरपुर टिटाना ने उपायुक्त से घरेलु बिजली बिल माफ करवाने की प्रार्थना की। उपायुक्त ने यूएचबीवीएन के एसई को जांच के निर्देश दिए। प्रार्थी सोनिया, सतीश, पूनम, रिंकू, चमेली, सावित्री, गीता ने डाहर में शुगर मील के पास प्लाटों में बिजली पानी की व्यवस्था करने की प्रशासन से गुहार लगाई। उपायुक्त ने शुगर मील के डायरैक्टर व यूएचबीवीएन के एसई को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक लोंकेंद्र सिंह,एसडीएम ब्रह्मïप्रकाश, संयुक्त निगम आयुक्त मनी त्यागी,सीटीएम टिनू पोशवाल,सीएमओ विजयपाल मलिक, एलडीएम राजकुमार,बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता आदित्य कुण्डू, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता करण बहल,जिला ,खेल प्रशिक्षक सुषमा, पुलिस कैम्लेंड अधिकारी सुरेश, हैल्प डेस्क से संजीव शर्मा, जोगेंद्र के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments