Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


अवैध निर्माण रोकने को लेकर अधिकारी बरते पूरी चौकसी: उपायुक्त डॉ: विरेंद्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 27, 2025 Tags: , , , , ,

फरवरी मार्च माह में अब तक 52 के खिलाफ की एफआईआर दर्ज: एसपी लोकेद्र सिंह

BOL PANIPAT , 27 मार्च। जिला सचिवालय में गुरूवार को टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अवैध निर्माण को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि अधिकारियों को अवैध निर्माण रोकने के लिए ओर चौकसी बरतनी चाहिए।
उपायुक्त ने जहां-जहां अवैध निर्माण की सम्भावनाएं हैं वहां पर पैनी नजर रखनी होगी। उपायुक्त ने डीटीपी को निर्देश दिए कि वे जिस क्षेत्र में कार्यवाही करने की रणनिति बना रहे हैं। इस पर कार्य करने से पूर्व सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित करें।
पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि अवैध निर्माण को रोकने के लिए पुलिस विभाग हमेशा सक्रिय रहा है। इस अवैध निर्माण को लेकर पुलिस हर सम्भव मदद करेगी। अधिकारियों को इसमें ईमानदारी से कार्य करने की जरूरत है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरवरी, मार्च में 52 के करीब एफआईआर दर्ज की गई हैं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अवैध निर्माण रोकने के लिए जितनी पुलिस बल की आवश्यकता महसूस करते हैं। इस सम्बंध में वे उनसे मिलकर कार्यवाही के लिए पुलिस बल ले सकते हैं। इस मौके पर एसपी लोकेंद्र सिंह एसडीएम ब्रह्मïप्रकाश, एसडीएम समालखा अमीत कुमार, एसडीएम इसराना आशीष वशिष्टï, डीआरओ रणविजय सिंह सुल्तानिया, डीटीपी संजय आंतिल तहसीलदार ललीता दलाल, तहसीलदार बलवान के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Comments