कंप्यूटर विभाग/ जीव विज्ञान विभाग एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक्सिगो रीसाइक्लिंग प्लांट नूरवाला पानीपत के लिए एक दिवसीय इंडस्ट्रियल ट्रिप का आयोजन किया
BOL PANIPAT : आई.बी.महाविद्यालय के कंप्यूटर विभाग, जीव विज्ञान विभाग एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक्सिगो रीसाइक्लिंग प्लांट, नूरवाला, पानीपत के लिए एक दिवसीय इंडस्ट्रियल ट्रिप का आयोजन किया गया। इस ट्रिप में प्रो पवन कुमार , प्रो अश्वनी गुप्ता, प्रो अंजलि गुप्ता , प्रो विनय भारती , प्रो अन्जुश्री एवं प्रो रजनी की अगुवाई में बी.सी.ए प्रथम वर्ष और बी.एस.सी (मेडिकल) के 80 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग जी ने बताया की इलेक्ट्रॉनिक कचरे ( इ-वेस्ट ) से मतलब किसी विद्युत या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से निकले कचरे से है जो पुराना, टूटा-फूटा, खराब या बेकार होने के कारण फेंक दिया गया हो। इसमें से कुछ चीजें री-प्रोसेस् की जा सकती हैं किन्तु अन्य पूर्ण रूप से कचरा होती हैं। दोनों ही तरह के इलेक्ट्रॉनिक कचरे जैविक रूप से नष्ट होने योग्य नहीं (नॉन-बायोडिग्रेडेबल) होते हैं। डॉ अजय गर्ग ने आगे कहा की हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों को यह पता होना चाहिए की इ-वेस्ट को कैसे प्रोसेस किया जाता है उसी को ध्यान में रखते हुए इस इंडस्ट्रियल ट्रिप का आयोजन किया गया है । फिर उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। एक्सिगो रीसाइक्लिंग प्लांट पहुँचने पर मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चेयरमैन श्री अशोक शर्मा, श्री सचिन कुमार, जनरल मेनेजर ने दल का स्वागत किया और फिर 2 एकड़ में फैले अपने प्लांट का भ्रमण करवाया। इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को कैसे रीसायकल किया जाता है, कंप्यूटर, लैपटॉप एवं मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स के बाकि उपकरणों के हर छोटे से छोटे पार्ट्स को कैसे अलग किया जाता है और फिर उसमे से जो प्लास्टिक का कचरा निकलता है उस से ईंधन बनाने की विधि को भी प्रक्टिकैली करके विद्यार्थियों को समझाया । साथ ही साथ खतरनाक केमिकल को कैसे नष्ट किया जाता है यह भी बताया गया । श्री सचिन जी ने कहा की हम यह सारी प्रोसेस पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए करते है । भ्रमण पूरा होने पर प्रो अश्वनी गुप्ता एवं प्रो पवन कुमार ने श्री अशोक शर्मा जी एवं श्री सचिन कुमार का धन्यवाद किया और बताया की आज का यह ट्रिप स्टूडेंट्स के लिए एक यादगार ट्रिप रहा, हमारे विद्यार्थियों ने कई सारी नई तकनीक को सिखा और नोट्स भी बनाए जो उनको भविष्य में काम आयेंगे और यह भी प्रण लिया की हम आगे से इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट का सही तरह से प्रबंधन करेंगे जिस से हमारे पर्यावरण की भी रक्षा हो सके । इन्ही सुखद यादों के साथ दल वापस कॉलेज के लिए रवाना हो गया ।
Comments