Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


स्‍मार्ट इंडिया हैकाथॉन में आज प्रतिभागियों से बात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 10, 2024 Tags: , , , , , , ,

-हरियाणा के पाइट में बना नोडल सेंटर, 51 केंद्रों पर एकसाथ शुरू हो रहा है स्‍मार्ट इंडिया हैकाथॉन

BOL PANIPAT : समालखा (पानीपत) : स्‍मार्ट इंडिया हैकाथान (एसआइएच) का 11 दिसंबर को शुभारंभ होगा। पानीपत इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) को हरियाणा का नोडल सेंटर बनाया गया है। देश के अलग-अलग नोडल सेंटर पर 11 दिसंबर बुधवार शाम साढ़े चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एसआइएच की टीम के सदस्‍यों से बात करेंगे। उनके प्रोजेक्‍ट पर चर्चा करेंगे। हरियाणा में देशभर से पहुंचीं टीमें जल संरक्षण एवं स्‍वच्‍छता पर प्रोजेक्‍ट बना रही हैं।

इस ग्रैंड फिनाले में 1300 से अधिक टीमें भाग लेंगी। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआइएच) का 7वां संस्करण देश भर के 51 नोडल केंद्रों पर एकसाथ शुरू होगा। इसका सॉफ्टवेयर संस्करण जहां 36 घंटे तक लगातार चलेगा, वहीं इसका हार्डवेयर संस्करण 11 से 15 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगा। पिछले संस्करणों की तरह विद्यार्थियों की टीमें या तो मंत्रालयों या विभागों या उद्योगों द्वारा दिए गए समस्या विवरणों पर काम करेंगी या फिर राष्ट्रीय महत्व के क्षेत्रों से जुड़े 17 विषयों में से किसी एक के बारे में विद्यार्थी नवाचार श्रेणी में अपने विचार प्रस्तुत करेंगी। ये क्षेत्र हैं – स्वास्थ्य सेवा, आपूर्ति श्रृंखला एवं लॉजिस्टिक्स, स्मार्ट प्रौद्योगिकियां, विरासत एवं संस्कृति, स्थिरता, शिक्षा एवं कौशल विकास, जल, कृषि एवं खाद्य, उभरती प्रौद्योगिकियां और आपदा प्रबंधन।

इस वर्ष के संस्करण के कुछ दिलचस्प समस्या विवरणों में इसरो द्वारा प्रस्तुत ‘चंद्रमा पर अंधेरे वाले क्षेत्रों के चित्रों को बढ़ाना’, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत ‘एआई, उपग्रह डेटा, आइओटी एवं गतिशील मॉडल का उपयोग करके वास्तविक समय में गंगा जल की गुणवत्ता की निगरानी प्रणाली विकसित करना’ और आयुष मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत ‘एआई के साथ एकीकृत एक स्मार्ट योगा मैट विकसित करना’ शामिल है।

इस वर्ष 54 मंत्रालयों, विभागों, राज्य सरकारों, सार्वजनिक उपक्रमों और उद्योगों द्वारा 250 से अधिक समस्या विवरण प्रस्तुत किए गए हैं। एसआइएच 2024 में संस्थान स्तर पर 86,000 से अधिक टीमों ने भाग लिया है और राष्ट्रीय स्तर के दौर के लिए इन संस्थानों द्वारा लगभग 49,000 विद्यार्थियों की टीमों (प्रत्येक टीम में 6 विद्यार्थी और 2 सलाहकार शामिल हैं) की सिफारिश की गई है।

Comments