प्रधानाचार्या सुमिता अरोड़ा ने कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के शानदार परिणाम पर विद्यार्थियों को किया सम्मानित
BOL PANIPAT : डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या सुमिता अरोड़ा ने दिनांक 14 मई 2025 को कक्षा दसवीं और बारहवीं के शानदार परिणाम पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सुमिता अरोड़ा ने सभी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रतिभा के लिए उन्हें मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई दी उन्होंने बताया कि कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का परिणाम शानदार रहा उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए तथा इन परीक्षाओं में जो कमी रही है उन्हें दूर करके और अधिक मेहनत के साथ आगे बढ़ो क्योंकि एक चींटी अपनी मेहनत की बदौलत ही अपनी मंजिल प्राप्त करती है आपका परिणाम ही आपके जीवन का एक नया अध्याय आरंभ करता है। हम अपने अनुभव से बहुत कुछ सीखते हैं। जीवन में हमेशा निरंतरता बनाना आवश्यक है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपना जीवन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अपना शुभाशीष दिया। इस अवसर पर सभी अध्यापकगण एवं बच्चे मौजूद रहे।
Comments