Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने की पानीपत शुगर मिल के 67वें पिराई सत्र की शुरूआत.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at November 23, 2023 Tags: , , , , ,

– हरियाणा सरकार दे रही देशभर में सर्वाधिक गन्ने का दाम: कृष्ण लाल पंवार

BOL PANIPAT , 23 नवंबर। राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने वीरवार को पानीपत शुगर मिल के 67वें पिराई सीजन की शुरूआत की। हवन-यज्ञ के बाद उन्होंने गन्ने डालकर और मशीन का बटन दबाकर पिराई को शुरू किया।
कृष्ण लाल पंवार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार किसान का एक-एक गन्ना खरीदेगी और समय से पेमेंट भी देगी। उन्होंने कहा कि 9 साल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सबका साथ-सबका विकास की भावना से हर वर्ग के लिए काम किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 14 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का दाम बढ़ाकर 386 रुपये देने का काम किया है, जो पूरे देश में सर्वाधिक है। इसके लिए उन्होंने किसानों की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अगले साल के पिराई सीजन के लिए गन्ने के दाम 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की पहले ही घोषणा कर दी है।  
        कृष्ण लाल पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर ने किसानों के हित में अनेकों योजनाएं चलाई हैं।आज किसानों से जुड़ी योजनाओं की धनराशि सीधे किसानों के खाते में जाती है जिससे पारदर्शिता आई है।

        भाजपा नेता हरपाल ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह से इस शुगर मिल के प्रति व्यक्तिगत रुचि ली है उसे किसानों को बहुत बड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विशेष तौर पर आभार भी जताया।
      उपायुक्त एवं पानीपत चीनी मिल के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार दहिया ने पिराई सत्र के शुभारंभ पर चीनी मिल के सभी अधिकारी और कर्मचारियों की ओर से स्वागत किया और कहा कि इस सत्र में चीनी मिल का 66 लाख क्विंटल का लक्ष्य रखा गया है।
      चीनी मिल के प्रबंध निदेशक जगदीप सिंह ने चीनी मिल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए सभी किसानों से अपील की कि वह मिल में गन्ने को सुखाकर और साफ करके लाएं। उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि आगामी समय में कोहरे का प्रकोप बढ़ सकता है इसलिए सभी किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगाकर आए। इसके साथ-साथ चीनी मिल में भी ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगाने की व्यवस्था की जाएगी ताकि दुर्घटना ना हो। इस मौके पर एडीसी वीना हुड्डा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम पानीपत मनदीप सिंह भी उपस्थित रहे। राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पवार ने चीनी मिल के गन्ना यार्ड में सबसे पहले ट्रक, ट्राली से गन्ना लाने, ऑनलाइन सिस्टम से टोकन लेने वाले और झोटा बुग्गी से गन्ना लाने वाले किसानों को भी सम्मानित किया। उपयुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार को चीनी मिल की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

Comments