Saturday, April 26, 2025
Newspaper and Magzine


सैक्टर-24 निवासीयों ने बैठक कर भाजपा मेयर उम्मीदवार कोमल सैनी को दिया समर्थन

By LALIT SHARMA , in Politics , at March 8, 2025 Tags: , , , , ,

-गुर्जर सभा जिला प्रधान कर्णसिहं पसीना के निवास पर जलपान करने पहुंची भाजपा मेयर उम्मीदवार  कोमल सैनी

BOL PANIPAT ,8 मार्च : ऊझा रोड स्थित सेक्टर-24 में गुर्जर सभा जिला प्रधान व पूर्व पार्षद कर्णसिहं पसीना के निवास पर सेक्टर-24 निवासी गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित हुई जिसमें मेयर व पार्षद चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया और अंत में सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए मेयर पद के लिए भाजपा उम्मीदवार  कोमल सैनी को सर्वसम्मति से समर्थन देने का फैसला लिया और कहा कि जिलें में भाजपा पार्टी की मेयर व पार्षद बनने से जिलें का चहुमुखी विकास होगा। वही अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर गुर्जर सभा जिला प्रधान व पूर्व पार्षद कर्णसिहं पसीना के निवास पर जलपान करने के लिए आई कोमल सैनी ने कहा कि जिलें में भाजपा का कमल खिलेगा और डिपल इंजन की सरकार बननें से विकास कार्यो को गति मिलेंगी। इस दौरान उन्होने कहा कि वो जिलेंवासियों से वादा करती है कि वो जिलें के चहुंमुखी विकास के लिए स्वयं निर्णय लेगी क्योकि शहरवासियों के दर्द को समझती है और उनके दुखदर्द में उनका साथ देने के लिए ही राजनीति में आई है। उन्होने कहा कि जिस पानीपत को एतिहासिक नगरी के नाम से जाना जाता है,भविष्य में विकास कार्यो की झडी लगने से विश्व के मानचित्र पर पानीपत को चमकाने का काम करेगी। गुर्जर सभा जिला प्रधान व पूर्व पार्षद कर्णसिहं पसीना  ने कहा कि भाजपा पार्टी ने एक बार फिर शहर की कमान नारी के हाथों में सौपने का जो निर्णय लिया है वो सहरानीय है। इससे महिलाओं के मान-सम्मान में बढोतरी होगी। इस मौके पर संजू प्रधान,्रलवली गुप्ता,रमन मितल,संजय मंगला,सूरज गुप्ता,अमित जिंदल,विनोद गर्ग,सुरेन्द्र सिंगला,सुशील मितल,हरमोनी ग्रुप से राजेश गुप्ता,विजय गोयल,दीपक गुप्ता,मनोज गुप्ता, प्रधान कवल सहारण,राजपाल सहरावत,नानक सिंगला,महेश थरेजा,हिमांशु,निरंजन सिंगला,सुरेश कालरा,बिट्टू प्रजापत,अमित नारंग,प्रीतम गुर्जर,रॉकी बाल्मिीकी,कौशल शर्मा,आजाद नम्बरदार,पूर्व सरपंच अनील,सुरेश,बिन्दर,रोहताश आदि अनेक मौजूद थें।

Comments