हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी : विकास गोयल
BOL PANIPAT : हनुमान जन्मोत्सव धर्म कुंभ को लेकर पानीपत के मजदूर संगठन और पानीपत के उद्योगपतियों ने अलग-अलग बैठक आयोजित की. बैठक अलग थी व्यक्ति अलग थे किंतु उद्देश्य सामान था.
हनुमान जन्मोत्सव में सहभागिता पानीपत के समस्त उद्योगपतियों संगठन ने इंडस्ट्रियल एरिया कार्यालय निकट मॉडल टाउन में एक बैठक आयोजित की बैठक की अध्यक्षता प्रसिद्ध उद्योगपति सुनील तुली एवं सतबीर गोयल ने की उन्होंने कहा की पानीपत की सभी इंडस्ट्री यूनियन एक साथ मिलकर हनुमान जी का अभिनंदन करेंगे जीटी रोड स्थित एस डी स्कूल के पास पानीपत के सेक्टर 29 सेक्टर 25 पुराना इंडस्ट्रियल एरिया और विभिन्न इंडस्ट्रियों के प्रतिनिधि एक साथ मिलकर एक बड़ा स्टॉल लगाएंगे एवं एक भव्य कार्यक्रम वहां पर हनुमान जन्मोत्सव के स्वागत के लिए आयोजित करेंगे पुरानी इंडस्ट्रियल एरिया के नवनिर्मित अध्यक्ष वीरभान सिंगला ने कहा कि हनुमान जी कलयुग के देवता हैं हनुमान जी हर युग में विराजमान है उद्योग जगत में आने वाले सभी संकटों को क्षण में हनुमान जी ही दूर करते हैं
सेक्टर 29 के पदाधिकारी श्री भगवान अग्रवाल व सुरेश काबरा ने कहा पानीपत का उद्योग जगत हनुमान जन्मोत्सव के माध्यम से यह बताने की कोशिश करता है कि पानीपत का हिंदू समाज एकजुट है इस अवसर पर विकास गोयल , सुरेश दुर्गा सुशील दीवान तिलक शर्मा सुमित मित्तल संजीव भारद्वाज राजेश गाबा आदि मौजूद थे
वहीं दूसरी ओर पानीपत की पावरलूम सेवा श्रमिक समिति ने श्रमिक चौपाल में श्रमिकों को इकट्ठा करके ऐलान किया पूर्वांचल के मृदंग बजाकर हनुमान जी का अभिनंदन करेंगे पूर्वांचल की कला के साथ हनुमान जी का अभिनंदन करेंगे जनेऊ की माला जो धागे की प्रतीक है 108 जनेऊ हनुमान जी को पहनाएंगे। पावर लूम श्रमिक सेवा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से निरंतर हनुमान जन्मोत्सव के साथ हमारी समिति जुड़ी हुई है और इस वर्ष भी हम बुनकर समाज के साथ मिलकर आराध्य देव की आराधना करेंगे
Comments