Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


जिला स्तरीय खेलों में जी.डी.गोयंका के छात्रों ने लहराया परचम.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at August 30, 2024 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : जी.डी.गोयंका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी जिला स्तरीय ताइक्वांडो, स्विमिंग, शूटिंग,लॉन्ग जंप चैंपियनशिप में अपनी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर राज्य स्तरीय खेलों के लिए चयनित हुए ।

ताइक्वांडो में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र मयंक, कनिष्क, मुकुल और युग ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर राजा स्तरीय खेलों में अपना स्थान पक्का किया । स्विमिंग में नौवीं कक्षा के छात्र दक्ष ने जिला स्तरीय खेल में गोल्ड मेडल प्राप्त कर राज्य स्तरीय खेल में भाग लेने की दावेदारी की । शूटिंग में सुरभी कक्षा बाहरवीं से गोल्ड मेडल ,कृतिका कक्षा दसवीं से सिल्वर मेडल, प्रिंस कक्षा दसवीं से कांस्य पदक जीत कर राज्य स्तरीय खेल के लिए जगह पक्की की । लॉन्ग जंप में कक्षा नौवीं की छात्रा मानसी ने ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर जिला स्तरीय खेल के लिए जगह पक्की की । विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन ने बच्चों को बधाई देते हुए भविष्य में आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया । डायरेक्टर मधु अग्रवाल ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए खेलों का महत्व बताया ।

प्रधानाचार्या रेणुका अनेजा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल जीवन का अहम हिस्सा है और खेलों के फायदे से अवगत कराया । इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन, वाइस चेयरमैन युवराज जैन ,डायरेक्टर मधु अग्रवाल, सी.ए. कमल किशोर, एडवोकेट मुस्कान जैन, प्रधानाचार्या रेणुका अनेजा, बलराम शर्मा शिक्षक वर्ग और विद्यार्थी गण मौजूद रहे ।

Comments