Sunday, October 6, 2024
Newspaper and Magzine


कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पानीपत की टीमें गाँव स्तर पर कर रही किसानो को जागरूक: डॉ. देवेन्द्र कुहाड

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at September 30, 2024 Tags: , , ,

-पराली प्रबंधन को लेकर किसानों से की सहयोग की अपील

BOL PANIPAT, 30 सितंबर। फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत किसानों को पराली न जलाने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहें जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुहाड ने समालखा के अंतर्गत गाँव नारायणा सहित चुलकाना, पावटी, देहरा और करंहस आदि गांव में खेतों का निरीक्षण किया व किसानो को पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होनें बताया कि पराली के जलाने से खेत के साथ-साथ पर्यावरण का भी नुकसान होता है इसलिए दोनों के सरक्षण के लिए पराली का प्रबंधन करें। गाँव नारायणा के प्रगतिशील किसानों के फार्म पर डॉ. देवेन्द्र कुहाड ने किसानो से धान कटाई उपरांत उसके प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि फसल अवशेष न जलाकर उनको मिट्टी में दबाएं या उनकी गांठे बनवायें ताकि पर्यावरण सरंक्षण किया जा सकें और भूमि की उर्वराशक्ति को बढाया जा सकें । उन्होंने अपील की कि वे अन्य किसानों को भी पराली प्रबंधन करने के लिए जागरूक करे। इस अवसर पर उनके साथ डॉ. अंकित गुण नियंत्रण निरक्षक, हरिश बी.टी.एम. आदि मौजूद रहें।

Comments


Leave a Reply