Tuesday, June 17, 2025
Newspaper and Magzine


प्रशासन जिले में नहीं होने देगा अवैध निर्माण: उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at May 26, 2025 Tags: , , , , ,

अवैध निर्माण करने वालों पर तुरंत होगी एफआई आर दर्ज: एसपी भूपेंद्र सिंह।

BOL PANIPAT , 26 मई। उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने सोमवार को जिला सचिवालय में जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि किसी भी तरह से अवैध कॉलोनियों का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। इस कार्य में अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा चौकसी बरतने की आवश्यकता है।
    उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि जहां पर अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है वहां पर पुलिस बल को साथ लेकर तुरंत कार्यवाही करें। इसमें किसी भी प्रकार की देरी नही होनी चाहिए। अधिकारी इसे प्राथमिकता से ले।
  पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस हमेशा इस कार्य के लिए मुस्तेद रहेगी। जहां भी पुलिस का सहयोग डीटीपी लेंगे तुरंत पुलिस मुहैया करवाई जाएगी।
    उन्होंने बताया कि इस कार्य को करने के लिए अधिकारियों को और  इसमें और गति प्रदान करनी होगी। जहां-जहां अवैध निर्माण की जानकारी मिलती है वहां-वहां तत्काल कार्यवाही करें व जरूरत पडऩे पर एफआईआर भी दर्ज करें। इस कार्य में देरी करने वाले अधिकारियों पर भी एफआईआर दर्ज हो सकती है। उन्होंने ईमानदारी से इस कार्य को करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम ब्रहमप्रकाश, समालखा एसडीएम अमित कुमार, डीटीपी संजय अंतिल आदि मौजूद रहे।

Comments