बाइक चोर को करनाल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर थाना शहर पुलिस ने की पूछताछ.बाइक चोरी की दो वारदातों का खुलासा.
BOL PANIPAT : 4 सितम्बर 2024, थाना शहर पुलिस की टीम करनाल जेल में बद बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी प्रवीन निवासी हांसी रोड करनाल को पूछताछ करने के लिए मंगलवार को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई।
थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने बताया कि आरोपी प्रवीन को करीब 20 दिन पहले करनाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी से करनाल समेत अन्य कई जिलों की बाइक चोरी की 18 वारदातों का खुलासा हुआ था। उक्त वारदातों में पानीपत की दो वारदातों का भी खुलासा हुआ था। आरोपी के कब्जे से चोरी की 18 बाइक बरामद कर पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया था।
इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना शहर पुलिस मंगलवार को आरोपी को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पानीपत लेकर आई। पूछताछ में आरोपी ने 4 जून को एक स्पलेंडर बाइक पानीपत कोर्ट काम्पलेक्स के पीछे से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर में जीवन पुत्र रमेश निवासी जाटल की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
इसके अतिरिक्त आरोपी ने एक अन्य स्पलेंडर बाइक 5 जून को लघु सचिवालय परिसर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर में राजू पुत्र जय सिंह निवासी सिवाह की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने बताया कि आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा उक्त दोनों बाइक करनाल पुलिस द्वारा पहले ही बरामद की जा चुकी है। पुलिस ने गहनता से पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
Comments