प्रशासन की कार्यशाली पूरी तरह से जनता को समर्पित,जरूरतमंदों को हो रहा अहसास : उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया
-अधिकारियों के बेहतरीन संवाद से आम जन संतुष्ट व प्रभावित: एसपी लोकेंद्र सिंह
-समाधान शिविर में पहुंची 76 समस्याएं , उपायुक्त ने दिये संबंधित विभाग को समाधान के निर्देश
BOL PANIPAT , 27 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह की दूरगामी सोच का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। जनता समाधान शिविरों का जिले व उपमण्डल स्तर पर आयोजन होने से लोगों की समस्याओं का ततकाल समाधान हो रहा है। सरकार का यह ठोस कदम नागरिकों के लिए रहाहत प्रदान करने वाला साबित हो रहा है। उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने गुरूवार को जिला सचिवालय सभागार में शिविर की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिस प्रकार से नागरिक गर्मी के मौसम में रोजाना अपनी समस्याओं को लेकर शिविर में पहुंच रहे हैं उससे उन्हें बड़े स्तर पर शिविर का लाभ मिल रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि आम जन की समस्याओं के ततकाल हो रहे समाधान से आमजन को इस बात का एहसास हो गया है कि प्रशासन उनके साथ है व अपने कर्तव्य का पालन करके अधिकारी समस्याओं के समाधान को लेकर ठोस कदम उठा रहे हैं। यही बजह है कि समाधान शिविर में रोजाना बड़ी संख्या में जरूरतमंद पहुंच रहे हैं। समस्याओं के तत्परता से हो रहे समाधान से नागरिकों की जीवनशैली में बड़े स्तर पर बदलाव दिखाई पड़ रहा है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस चुनौतीपूर्ण कार्य में समन्वय स्थापित करके जनता की समस्याओं का समाधान करें।
पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने जनता समाधान शिविर में जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि अधिकारी बेहतर संवाद स्थापित करके समस्याओं का समाधान करें व अपने प्रदर्शन में किसी भी तरह की ढिलाई ना बरते। जरूरतमंद के साथ अच्छे संवाद से आम जन संतुष्टï व प्रभावित है। अच्छे संवाद से अधिकारी व जरूरतमंद भी कर रहे अच्छा फिल। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद की समस्याओं के कम से कम समय में हो रहे समाधान से आम नागरिक सशक्त बन रहे हैं। जिले की जनता इसे पूरी तरह स्वीकार कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करें व समाधान शिविर में जो समस्याएं पहुंच रही है उनमें किसी भी प्रकार की देरी ना करें।
एसडीएम ब्रह्मïप्रकाश व नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ. संजय ने समाधान शिविर में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि अधिकारी शिविर में पहुंचने वाले लोगों के साथ अच्छा संवाद स्थापित करके उनकी समस्या का समाधान कम से कम समय में करने का प्रयास करें। समाधान शिविर में गुरूवार को विभिन्न विभागों से जुड़ी 76 समस्याएं नागरिकों ने प्रशासन के समक्ष रखी। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके ज्यादातर समस्याओं का मौके पर समाधान किया व शेष समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिये।
समाधान शिविर में समस्या लेकर पहुंचे बलबीर सिंह वासी इसराना ने प्रशासनस से अनुरोध किया कि उनके खेत के साथ लगते रिहायशी प्लाट में एक व्यक्ति द्वारा आवा लगाया गया है जिससे प्रचुर मात्रा में प्रदूषण फैल रहा है। जहरीले धुएं के कारण सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण विभाग को जांच के आदेश दिए। डिकाडला वासी आयान अली ने प्रशासन से कब्रिस्तान की निशानदेही करने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने डीआरओ को मामले की जांच के निर्देश दिए।
प्रार्थी ईश्वर वासी बिहौली ने उपायुक्त से विरासत का इंतकाल करवाने की अपील की। उपायुक्त ने डीआरओ को जांच के निर्देश दिए। सतीश शर्मा ने विकलांक पैंशन बनवाने के लिए अनुरोध किया। उपायुक्त ने डीएसडब्ल्यू को तत्काल संज्ञान लेने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जो भी पात्र सभी नार्म पूरा करते है उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ अधिकारियों को देना चाहिए। प्रार्थी अंजु वासी करहंस ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई। इसी कड़ी में सबनम वासी करहंस ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए उपायुक्त से अनुरोध किया। उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए।
प्रार्थी सुप्रिया वासी सैक्टर -18 ने प्रशासन से उनके प्लाट पर अनाधिकृत निर्माण को हटाने के लिए प्रार्थना की। उपायुक्त ने स्टेट ऑफिसर को जांच के निर्देश दिए। इसी कड़ी में राजबीर वासी जगदीश कॉलोनी ने गली से अवैध कब्जा हटवाने के लिए अनुरोध किया। इस मौके पर एमडीशुगर मिल मनदीप, डीआरओ रणविजय सुल्तानिया, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुनील संदुजा, डीडीपीओ राकेश शर्मा, एलडीएम राजकुमार, जन स्वास्थ्य विभाग कार्यकारी अभियंता करण बहल,एसडीओ सुबे सिंह, आरटीओ डॉ. नीरज, कैम्पलेड अधिकारी सुरेश, हैल्प डेस्क से संजीव शर्मा, जोगिंद्र आदि मौजूद रहे।
Comments