देशभक्ति के गीत व नृत्य से दी शहीदों को श्रद्धांजलि.
BOL PANIPAT : जी.डी गोयंका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । नन्हे मुन्ने बच्चों ने चेयरमैन अतुल जैन को पौधा भेंट किया । कार्यक्रम का शुभारंभ आज तिरंगा लहराना है…. से सबको मंत्र मुग्ध किया । योगा द्वारा बच्चों ने शरीर के संतुलन स्वास्थ्य के बारे में सचेत किया । दूसरी कक्षा के सात्विक ने अपनी मधुर आवाज द्वारा कविता प्रस्तुत की । देश भक्ति नृत्य से बच्चों ने सभी को देशभक्त भावना से सरोबार कर दिया और शहीद आशीष धोंचक को श्रद्धांजलि देकर याद किया ।
चेयरमैन ने बच्चों को शहीदों को नमन व तिरंगे के सम्मान हेतु प्रेरित किया । प्रधानाचार्या ऋतु सिंह ने सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और और बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जैसे हम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों के परिणाम स्वरूप ही आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं तो इसलिए हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम अपनी आजादी को बनाए रखें ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इस आजादी का सुख ले सके । इस अवसर पर शिक्षक गण व विद्यार्थी गण मौजूद रहे ।
Comments