Friday, April 25, 2025
Newspaper and Magzine


जीटी रोड पर युवक से पैसे व मोबाइल लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार. मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 5, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 05 मार्च 2025, सीआईए थ्री पुलिस टीम ने जीटी रोड पर करहंस गांव के नजदीक पैदल जा रहे युवक से पैसे व मोबाइल फोन लूटने वाले दो आरोपियों को समालखा अनाज मंडी में एफसीआई गोदाम के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अमित उर्फ मीता व अमन निवासी समालखा के रूप में हुई।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी एक टीम मंगलवार को गश्त के दौरान समालखा में मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की दो युवक एक एचएफ डिलक्स बाइक पर सवार होकर समालखा अनाज मंडी में एफसीआई गोदाम के पास की किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दे दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान अमित उर्फ मीता पुत्र रमेश निवासी बागवाला मोहल्ला समालखा व अमन पुत्र राम सुरेश निवासी राजस्थान कॉलोनी समालखा के रूप में बताई।
गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ उक्त बाइक पर सवार होकर 21 फरवरी की देर शाम जीटी रोड पर करहंस गांव के नजदीक पैदल जा रहे एक युवक से मोबाइल फोन व 4 हजार रूपए की नगदी छीनने की वारदात को को अंजाम देने बारे स्वीकारा। उक्त वारदात बारे थाना समालखा में पिंटू पुत्र श्रवण कुमार निवासी पिपरिया लखीसराय बिहार हाल किरायेदार शास्त्री कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
पिंटू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 21 फरवरी को पानीपत में दोस्तों के साथ पार्टी कर देर शाम करीब 10:30 बजे आटो से समालखा स्थित घर लौट रहा था। ऑटो वाला उसे करहंस गांव के अड्डा पर उतारकर वापिस चला गया। वह पैदल ही समालखा की तरफ चल दिया। थोड़ा चलते ही पीछे से एक बाइक पर तीन युवक आए। बाइक रोककर उनमे से एक लड़के ने उससे फोन करने के लिए फोन मांगा। उसने मना किया तो तीनों आरोपी उसकी जेब से 4 हजार रूपए व मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि दोनों आरेापियों ने लूट की नगदी में से अपने हिस्से में आए पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर बुधवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

Comments