Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा पहुंची गांव भलौर

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at January 8, 2024 Tags: , , , , ,

-सैंकड़ों ग्रामीणों ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन

BOL PANIPAT, 8 जनवरी। भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को बापौली खंड के गांव भलौर में पहुंची। यात्रा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ ली। भाजपा नेता राजेंद्र शर्मा ने बतौर मुख्य वक्ता अपना संबोधन देते हुए कहा कि मोदी-मनोहर सरकार अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और यह यात्रा इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। एक ही स्थान पर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
        राजेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से व्यवस्था परिवर्तन का दौर चला है उसी का परिणाम है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को भी लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी।

यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर गांव में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित होगी।
      इस अवसर पर लोगों ने एलईडी वैन के माध्यम से हरियाणा व राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न विभागों के लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानी के अनुभवों को भी साझा किया। सूचना जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा केन्द्र सरकार की उपलब्धियां भी सभी लोगों को वितरित की गई।

सैकड़ो ग्रामीणों ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन।

विकसित भारत जनसंवाद कार्यक्रम यात्रा में सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यात्रा के बारे में सभी को बधाई दी और कहा कि यह यात्रा गांव-गांव मे पहुंच रही है। लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे मे जानकारी मिल रही है अब लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उनके गांव में ही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोग संकल्प यात्रा में लगी फोटो की सैल्फी लेकर अपलोड कर रहे है। इससे पता चलता है कि लोगों मे काफी उत्साह है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में  मुख्यातिथि राजेंद्र शर्मा द्वारा विभिन्न उत्कृष्ट छात्रों को भी सम्मानित किया एवं उज्जवला योजना के तहत विभिन्न लाभार्थियों को गैस किट भी प्रदान की। इस मौके पर नगराधीश राजेश सोनी बीडीपीओ शक्ति सिंह इत्यादि भी उपस्थित रहे।

Comments