वाद-विवाद प्रतियोगिता में विवेकानंद और टैगोर सदन ने मारी बाजी
BOL PANIPAT : जी.डी.गोयंका पब्लिक स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें चारों सदनों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । यह प्रतियोगिता दो भागों में विभाजित थी । पहले में कक्षा नौवीं-दसवीं और दूसरे में कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के बच्चों ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता संपन्न कराने हेतु चार चरण थे ।
चौथे चरण में प्रधानाचार्या, न्यायाधीश ने दोनों पक्षों से प्रश्नोत्तर किए । कक्षा नौवीं- दसवीं का विषय था ‘विज्ञान और तकनीकी विकास से ही मानव जीवन सुखी बनता है’ कक्षा ग्यारहवीं-बारहवीं का विषय था ‘जनसंचार’ जिसमें नौवीं-दसवीं कक्षा से विवेकानंद सदन ने प्रथम व राधाकृष्णन सदन ने द्वितीय स्थान हासिल किया । कक्षा ग्यारहवीं-बारहवीं से टैगोर सदन प्रथम और टेरेसा सदन द्वितीय स्थान पर रहा । विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन, डायरेक्टर मधु अग्रवाल ने बच्चों को बधाई दी और खूब सराहना की । प्रधानाचार्या रेणुका अनेजा ने विजयी सदनों को बधाई दे अन्य सदनों का भी प्रोत्साहन किया और कहा कि बच्चों में वाद-विवाद करने से अपने विचार प्रकट करने की क्षमता, प्रश्नोत्तर करना, तर्क-वितर्क क्षमता, प्रस्तुतीकरण की योग्यता आती है । इस अवसर पर वाइस चेयरमैन युवराज जैन, सी.ए कमल किशोर, एडवाइजर मुस्कान जैन, बलराम शर्मा व शिक्षक गण व विद्यार्थी गण मौजूद रहे ।
Comments