Tuesday, April 22, 2025
Newspaper and Magzine


रोजगार के मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरी आम आदमी पार्टी

By LALIT SHARMA , in Politics , at February 9, 2024 Tags: , , , , ,

-हरियाणा में 2 लाख सरकारी पद खाली क्यों ? :राकेश चुघ

BOL PANIPAT , 09 फरवरी, आम आदमी पार्टी की ओर से शुक्रवार को प्रदेश के युवाओं के रोजगार के लिए प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया और खट्टर सरकार से प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सवाल जवाब किए। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने बताया कि जिला के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिले के बरसात रोड चुंगी से लेकर फतेहपुरी चौक पर खड़े होकर युवाओं के रोजगार की आवाज उठाई और खट्टर सरकार की रोजगार नीति की पोल खोली। उन्होंने बैनर और तख्तियों के माध्यम से खट्टर सरकार से संबंधित सवाल पूछे। इससे पहले बुधवार को आम आदमी पार्टी ने करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया और युवाओं के रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी प्रदेश के युवाओं के रोजगार के लिए आखिरी दम तक आवाज उठाएगी।  खट्टर सरकार को युवाओं को रोजगार देने के लिए मजबूर कर देंगे।

राकेश चुघ कहा कि आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता नौजवानों के रोजगार के लिए पुलिस की लाठियों से नहीं डरेंगे और जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा भाजपा सरकार में आज प्रदेश का हर युवा सड़कों पर है और बेरोजगारी के कारण त्रस्त है। बेरोजगारी के कारण युवा नशे और डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के युवा रोजगार न मिलने से अवैध तरीके से विदेश को पलायन करने को मजबूर है, जहां पर युवा अपनी जान तक गंवा रहे हैं। भाजपा सरकार प्रदेश के युवाओं को भर्ती को लेकर गंभीर नहीं है। परंतु खट्टर सरकार केवल भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।

वह प्रदेश जॉइंट सेक्रेटरी सुखबीर सिंह मलिक ने कहा कि जब सरकार नौकरियां नहीं दे पा रही है तो खट्टर सरकार 10,000 पढ़े लिखे युवाओं को मजदूर बनाकर इजरायल भेज रही है। उस युद्धग्रस्त क्षेत्र में भेज रही है जहां से सभी देश अपने नागरिकों को निकाल रहे हैं। आम आदमी पार्टी इस संघर्ष में युवाओं के साथ खड़ी है। हरियाणा की जनता इस निकम्मी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी दीपक बग्गा,जिला सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, युवा प्रदेश सह सचिव योगेश कौशिक,वार्ड अध्यक्ष असद खान,वार्ड सचिव चंदन छाबड़ा,जिला सह सचिव नीलम प्रणामी,करनाल लोकसभा उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता,सचिव अनिल शर्मा,अनिल पांडे राजीव कंसल,देवेंद्र बंसल,लक्ष्मी अरोड़ा, राजकुमार मुंडे,अनीता शर्मा वह बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे

Comments