सट्टा खाईवाली करते युवक गिरफ्तार. दाव पर लगी 3010 रूपए की नगदी बरामद.
BOL PANIPAT : 08 फरवरी 2025, थाना तहसील कैंप पुलिस टीम ने वधावाराम कॉलोनी में सट्टा खाईवाली कर रहे युवक को दाव पर लगी 3010 रूपए की नगदी सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गौरव निवासी मोतीराम कॉलोनी के रूप में हुई है।
थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव ने बताया कि शुक्रवार को थाना तहसील कैंप पुलिस की एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान भावना चौक पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की वधावाराम कॉलोनी में बंद मकान के बाहर एक युवक अवैध रूप से सट्टा खाईवाली कर रहा है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम मौक पर पहुंची और सिविल पाश्चात में एक बोगस ग्राहक बनाकर उसे 10 रूपए का नोट देकर युवक के पास भेजा। बोगस ग्राहक की और से इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने दंबिस देकर सट्टा खाइवाली कर रहे अरोपी युवक को काबू किया। मौके पर आरोपी के कब्जे से सट्टे के नंबरों की पर्ची, पेन व दाव पर लगी 3010 रूपये की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान गौरव पुत्र गोपाल निवासी मोतीराम कॉलोनी के रूप में बताई। आरोपी के खिलाफ थाना तहसील कैंप में गेम्बलिग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ के बाद आरोपी को पुलिस बेल पर छोड़ा।
Comments