Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


नवसम्वत के अवसर पर 30 मार्च को विशेष कार्यक्रम होगा :रमेश चुघ

By LALIT SHARMA , in RELIGIOUS , at March 3, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : श्री संत द्वारा हरि मंदिर के सदस्यों की एक जनरल मीटिंग आज मंदिर परिसर में प्रधान रमेश चुघ की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नव विक्रमी सम्वत 2082 के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं सदस्यों को उनकी डयूटियां बांटी गई। प्रधान रमेश चुघ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी सम्वत पर परम पूज्य स्वामी श्री दयानन्द सरस्वती जी महाराज द्वारा कथा सत्संग का कार्यक्रम दिनांक 23 मार्च से 30 मार्च तक होगा। उन्होंने कहा कि नव सम्वत पर होने वाले इस कथा सत्संग के कार्यक्रम का पानीपतवासी बहुत बेसब्री से इंतजार करते हैं। रमेश चुघ ने कहा कि नवसम्वत के अवसर पर 30 मार्च को विशेष कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर हरनाम चुघ, पवन चुघ, उत्तम चंद आहुजा, कर्मसिंह रामदेव, ईश्वर रामदेव, किशोर रामदेव, दर्शन रामदेव, विक्की कत्याल, सुदेश वधवा, हंसराज वधवा, गोल्डी बांगा, अमर वधवा, करतार चुघ, पिन्टु चुघ, विक्की जुनेजा, जतिन नारंग, हरनारायण जुनेजा, ओमी चुघ, किशन चुघ, अमर सपड़ा, शाम सपड़ा, सुरेन्द्र जुनेजा, मोहन लाल रामदेव, अशोक अरोड़ा, सतीश रेवड़ी, धर्मपाल रेवड़ी, गुलशन नन्दवानी, नरेन्दर चुघ, जगदीश चुघ आदि उपस्थित थे।

Comments