Tuesday, February 18, 2025
Newspaper and Magzine


पंचायती राज विभाग के चीफ इंजीनियर ने बडौली गांव में लगने वाले जिम की जगह का किया निरीक्षण.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at July 30, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 30 जुलाई। पंचायती राज के चीफ इंजीनियर वाई एस पंवार ने मंगलवार को जिले के गांव बडौली में लगने वाले इंडोर जिम के स्थान का निरीक्षण किया व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चीफ इंजीनियर ने कहा कि जिले में 14 इंडोर जिम लगाई जा रही हैं जिनका बहुत जल्द उद्घाटन होगा।    
    उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में खेलों के संबंध में आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। ग्राम स्तर पर जिम लगाने का कार्य किया जा रहा है। इन आधुनिक जिम में 25 तरह की मशीन एक्सरसाइज के लिए लगाई जाए रही हैं। गांव के युवाओं को इनका विशेष रूप से लाभ मिलेगा। इस मौके पर पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार,सरपंच मोनू, दीपक, प्रदीप आदि मौजूद रहे।

Comments