Tuesday, June 17, 2025
Newspaper and Magzine


प्रधानमंत्री आवास योजना की 101 पत्रों के खाते में डाली पहली व दूसरी किस्त

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at May 23, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , 23 मई। जिला सचिवालय सभागार में नगर निगम के तत्वावधान में प्रधानमंत्री आवास योजना के 101 पात्रों को शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में शहरी विधायक प्रमोद विज और मेयर कोमल सैनी, भाजपा नेता हरपाल ढांडा ने चेक वितरित कर पैसे का सदुपयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में 10 लाल डोरा से संबंधित प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
कार्यक्रम में मेयर ने इस पैसे को मकान बनाने के कार्य के लिए खर्च करने की बात करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने हमेशा गरीबों की मदद की है। हमें इस बात को हमेशा याद रखना चाहिए। निगम कमिश्नर डॉक्टर पंकज ने कार्यक्रम में पहुंचे प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों को योजना की जानकारी दी व इसका सदुपयोग करने का आह्वान किया। उन्हें इस योजना को लेकर अपडेट भी दिया। निगम आयुक्त ने कहा कि इस योजना के संबंध में किसी भी पात्र को अगर कुछ समझने में समस्या है तो वो मिलकर इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं।
शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि 101 पात्र लोगों को पहली व दूसरी किस्त दी गई है। यह सरकार का गरीबों के लिए मकान बनाने का एक तरह से तोहफा ही है। सरकार ने लक्ष्य तय किए हैं। उन पर खरा उतरने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सरकार ने हमेशा गरीबों की हित के बारे में सोचा है व उस पर कार्य भी किया है।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह हमेशा गरीबों की चिंता करते हैं वर्तमान समय में 80 करोड लोगों को राशन मुहैया कराया जा रहा है। 3500 रुपए प्रति माह वृद्धा सम्मान भत्ता पेंशन बुजुर्गों को दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम कशी गई है बिना पर्ची खर्ची के युवाओं को नौकरी दी जा रही है वर्तमान में स्थिति यह है की कोचिंग लेकर युवा अच्छी-अच्छी नौकरियों में जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत देश की सेना ने अपने पराक्रम का परिचय देते हुए आतंक के फन को कुचल डाला। उन्होंने कहा कि आज देश वीर सैनिकों के अदम्य साहस को नमन कर रहा है।
कार्यक्रम में मेयर कोमल सैनी ने कहा कि गरीबों के सपनों की शुरुआत हो रही है। हमें बहुत खुशी हो रही है कि हम इसमें गरीबों की मदद कर रहे हैं। इसके लिए वो सब बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमेशा गरीबों की चिंता की है। उन्होंने कहा कि इस योजना में किसी भी तरह की अनियमिताएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की तीनों किस्तों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निगम दफ्तर में आकर उनसे मिल सकते हैं व इस संबंध में कोई समस्या अगर भविष्य में आती है तो वो उनकी मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
कार्यक्रम में समाजसेवी एवं शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार ने जो योजनाएं बनाई है उनका गरीबों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिल रहा है। सरकार ने गरीबों के बारे में सोचा और उन्हें गैस सिलेंडर की सुविधा प्रदान की, मकान बनाने की सुविधा दी, राशन उपलब्ध कराने की सुविधा दी तथा और भी बहुत सी ऐसी योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही है जिनका लाभ गरीब व्यक्ति को सीधे तौर पर मिल रहा है। इस मौके पर निगम आयुक्त डॉक्टर पंकज यादव, निगम संयुक्त आयुक्त डॉक्टर संजय, मनी त्यागी के अलावा बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र उपस्थित रहे।

Comments