चार लाख विद्यार्थी अभी तक हनुमान चालीसा का पाठ कंठस्थ कर चुके हैं.
BOL PANIPAT : पानीपत के समस्त स्कूलों ने एकत्र होकर पानीपत के धर्म कुंभ हनुमान जन्मोत्सव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की. स्थानीय जिमखाना क्लब में पानीपत के प्राइवेट स्कूलों की एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष नारंग ने की. इस अवसर पर स्कूल संचालक शर्मा ने कहा कि पानीपत के विद्यार्थी हनुमान जी को अपना आराध्य देव मानते हैं. हनुमान चालीसा पढ़ते हैं. हनुमान जी के बताएं सब मार्ग पर चलते हैं. तो ऐसे में अपने आराध्य देव का जन्मोत्सव क्यों नहीं मनाएंगे। हनुमान जी पानीपत के कण कण में विराजमान है. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि 3:00 बजे न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित शिव मंदिर निकट साईं बाबा चौक पर एकत्रित होंगे जहां से स्कूली बच्चे विभिन्न प्रकार की गतिविधियां सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए बाजारों के रास्ते जीटी रोड से होते हुए पचरंगा बाजार पहुंचेंगे। सभी अध्यापक व प्राध्यापकों ने मिलकर एक वीडियो रील बनाई जिसके माध्यम से पानीपत की नगर जनता को हनुमान जन्मोत्सव में भाग लेने के लिए आवाहन किया
शिक्षाविदों ने कहा कि लगभग एक दशक से हम सब हनुमान जन्मोत्सव समिति एवं सबको रोशनी फाउंडेशन के साथ मिलकर विद्यार्थियों को हनुमान चालीसा कंठस्थ करने का प्रयत्न कर रहे हैं. लगभग चार लाख विद्यार्थी अभी तक हनुमान चालीसा का पाठ कंठस्थ कर चुके हैं. पिछले एक दशक में किया गया यह प्रयास पूरे देश के लिए अनुकरणीय है.
Comments