बाजार की गिरावट में एसआईपी बंद ना करे निवेशक : मोहित जग्गा
BOL PANIPAT : आजकल शेयर बाजार की गिरावट को देखकर आमतौर पर निवेशक परेशान हो जाते हैं कि हम अपनी एसआईपी बंद करें या चलाएं , तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस इस गिरावट के माहौल में आपको अपनी एसआईपी बिल्कुल बंद नहीं करनी चाहिए. क्योंकि एसआईपी लंबे समय के निवेश के लिए की जाती है ना की छोटी अवधि के लिए. बल्कि इस गिरावट में आप अपनी एसआईपी को जारी रखते हैं तो आपको लंबे समय में ज्यादा फायदा होता है. क्योंकि एसआईपी के जरिए जो आप निवेश करते हैं उसके लिए आपको कुछ यूनिट्स मिलते हैं. उस यूनिट्स की वैल्यू इस गिरावट में कम हो जाती है तो आपको ज्यादा यूनिट मिलते हैं . लंबे समय में जब वही यूनिट की दाम बढ़ जाता है तो आपको ज्यादा फायदा होता है. पिछले 30 सालों में जिन भी निवेशकों ने एसआईपी के माध्यम से बाजार में मुचलफंड के जरिए निवेश किया आमतौर पर लगभग सभी फंड्स ने 12% से 18% सालाना रिटर्न उनको दिया. पर म्यूचल फंड में आपको रिटर्न एकतरफा नहीं मिलता. कुछ सालों में आपको अच्छा रिटर्न मिलता है कुछ सालों में आपको सामान्य रिटर्न मिलता है कुछ सालों में कई बार नेगेटिव रिटर्न भी मिलता है तो यह बात हमें समझने होगी कि हम लोग मुचल फंड के जरिए एसआईपी में निवेश करते हैं तो वह लंबे समय के लिए करते हैं और उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. हमें उस उतार-चढ़ाव को झेलने की क्षमता होनी चाहिए और हमें अपने गोल को अपने दिमाग में रखना चाहिए ना कि बाजार को हर रोज देखना चाहिए इस समय भारत के निवेशक हर महीने लगभग 11000 करोड के जरिए एसआईपी में म्यूचल फंड के माध्यम से निवेश कर रहे है
Disclaimer: Mutual Funds Investment are Subject to Market Risk,read Scheme Related Documents Carefully before Investing.
Mohit jagga
AMFI Reg Mutual fund Distributor
Comments