किशोर आर्यन की हत्या मामले में नाबालिग आरोपी गिरफ्तार।
-आर्यन को नाबालिक आरोपी साजिश के तहत घर से बुलाकर ले गया था।
-विदेश में बैठे वारदात के मास्टरमाइंड चचेरे भाई आरोपी साहिल ने नाबालिक आरोपी को 2 लाख रूपए व नया मोबाइल फोन देने का प्रलोभन दिया था।
BOL PANIPAT : 07 अप्रैल 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार की टीम ने किशोर आर्यन की हत्या मामले में सोमवार को नाबालिक आरोपी को डिटेन कर पूछताछ की।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में नाबालिक आरोपी ने पुलिस को बताया कि वारदात के मास्टरमाइंड विदेश में बैठे आरोपी साहिल के कहने पर साजिश के तहत वह आर्यन को घर से बुलाकर ले गया था। आरोपी साहिल द्वारा उसको वॉटसअप कॉल पर हत्या की पूरी प्लानिंग बता उसे 2 लाख रूपए कैश व नया मोबाइल फोन देने का प्रलोभन देकर वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार किया था।
गिरफ्तार हो चुका सोनीपत के राजपुरा निवासी आरोपी प्रदीप अपने गांव निवासी नाबालिक साथी आरोपी के साथ 26 मार्च को सुबह बाइक पर सवार होकर हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए मांडी गांव में आया। तभी नाबालिक आरोपी साजिश के तहत आर्यन को घर पर बुलाने गया। उसने आर्यन को कहा की साहिल के दोस्त मिलने के लिए आए है। नाबालिक आरोपी यह बात बोलकर आर्यन को से अपने साथ ले गया। घर से निकलते की नाबालिक आरोपी ने आर्यन को उनके लिए खाने पीने का सामान लेकर चलने के लिए कहा तो आर्यन ने दुकान से कोल्ड ड्रिंक की बोतल व नमकीन खरीदी। इसके बाद नाबालिक आरोपी आर्यन को मांडी से बांध गांव की सड़क पर ले गया। जहा गेहू के खेत में पहले से मौजूद आरोपी प्रदीप व उसके नाबालिक साथी आरोपी ने आर्यन को थप्पड़, घुस्सों से पिटाई करने के साथ चाकू घोप दिया। आर्यन को चाकू लगते ही नाबालिक आरोपी वहा से भाग गया। इसके बाद आरोपी प्रदीप व उसके साथ आए नाबालिक आरोपी ने आर्यन पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किये और उसकी हत्या कर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद पुलिस ने नाबालिक आरोपी को जुवेनाईल कोर्ट में पेश किया जहा से उसे बाल सुधार गृह मधुबन भेज दिया गया।
वही मामले में 5 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी प्रदीप व युकेश से पुलिस टीम गहनता से पूछताछ कर रही है।
सीआईए टू पुलिस टीम ने आर्यन की हत्या की वारदात का पर्दाफास कर शुक्रवार को आरोपी प्रदीप व आरोपी युकेश को डाहर चौक से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने मृतक आर्यन के चचेरे भाई विदेश में बैठे आरोपी साहिल के कहने पर अपने दो अन्य नाबालिक साथी आरोपियों के साथ मिलकर हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि विदेश में बैठे साहिल ने आर्यन के परिवार की प्रोपर्टी हड़पने के लिए उसके पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रची और गांव निवासी आरोपी युकेश को 10 लाख रूपए व एक एकड़ जमीन का प्रलोभन देकर आर्यन व उसके परिवार की हत्या करने के लिए उसे तैयार किया था। आरोपी युकेश के अपने भूभेरे भाई आरोपी प्रदीप व उसके नाबालिक साथी आरोपी से आर्यन की हत्या कराई थी।
यह है मामला
थाना इसराना में आशा पत्नी जसवीर निवासी मांडी ने 26 मार्च को पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसके लड़के आर्यन (18) को सुबह करीब 10 बजे गांव निवासी नाबालिग घर से बुलाकर ले गया था। आर्यन देर शाम तक भी घर नहीं आया। उसने नाबालिग को फोन कर पूछा तो उसने फोन पर दुर्व्यवहार किया और आर्यन के बारे में बताने से मना कर दिया। थाना इसराना में आशा की शिकायत पर गुमशुदगी का अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आर्यन की तलाश शुरू कर दी थी। 27 मार्च को मांडी से बांध गांव की सड़क किनारे गेहू के खेत में आर्यन का शव मिला था। आर्यन की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। पुलिस ने दर्ज मामले में हत्या की धारा इजाद कर आरोपियों की आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments