जल संरक्षण और जल गुणवत्ता पर सेमिनार आयोजित
BOL PANIPAT , 27 मई। पानीपत के पाइट स्कूल एन.एफ.एल में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से जल संरक्षण और जल गुणवत्ता पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में स्कूल के विद्यार्थियों को जल संरक्षण और जल गुणवत्ता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य रेखा बजाज ने विभागीय कर्मचारियों का विधिवत रूप से स्वागत किया और सेमिनार के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी।
मुख्य अतिथि डॉ. सतीश कुमार दहिया ने विद्यार्थियों को जल गुणवत्ता पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी और बताया कि जल गुणवत्ता को बनाए रखना क्यों महत्वपूर्ण है। जिला सलाहकार डॉ. सतविंदर सिंह टाया ने भी विद्यार्थियों को जल का महत्व बताया और जल संरक्षण के तरीकों पर चर्चा की।
बीआरसी रोशन लाल ने बच्चों को जल संरक्षण के साथ-साथ जल के इतिहास को भी सांझा किया। बीआरसी आत्माराम ने दैनिक जीवन में जल बचाने के अलग-अलग तरीके बताए और विद्यार्थियों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर विभाग की ओर से बीआरसी होशियार सिंह और मनोज कुमार मौजूद रहे और उन्होंने सेमिनार को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Comments