Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


आर्य महाविद्यालय में मन्त्रोचारण से हुआ नए सत्र का आगाज.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at July 29, 2024 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT – 29 जुलाई 2024, सोमवार को आर्य पीजी कॉलेज में नए सत्र 2024-25 की शुरूआत मन्त्रोचारण के साथ हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय की यज्ञशाला में हवन का आयोजन किया गया। आर्य कॉलेज प्रंबधक समिति के वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिगंला, प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता, आर्य समाज बडा बाजार के आचार्य हिमांशु शास्त्री व प्राध्यापकों के साथ-साथ विद्याथिर्यों ने भी हवन में आहुति डालकर सभी के लिए मंगलकामना की। 

आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य समेत पूरी प्रंबधन समिति ने पूरे आर्य कॉलेज परिवार को नए सत्र की बधाई दी व सभी के लिए मंगलकामना करते हुए अपना शुभकामना संदेश भेजा।

प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने अपने शुभ संदेश में नये आए विद्यार्थियों को नए सत्र के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की, साथ ही उन्होंने कहा कि आर्य कॉलेज में विद्यार्थियों को अच्छि शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दिए जाते है ताकि ये विद्यार्थी आगे चलकर समाज में अच्छे इंसान बन सके।

आर्य कॉलेज प्रंबधक समिति के वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिगंला ने सभी विद्यार्थियों व प्राध्यापकों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने में पहुंचने पर सभी को शुभाशिष दिया। उन्होंने कहा कि इय मंगलमय अवसर पर सभी को यह प्रण अवश्य लेना चाहिए कि अपनी पढाई व प्रतिदिन की दिनचर्या के कार्यों के साथ-साथ कुछ समय समाज सेवा व प्रर्यावरण को भी जरूर देना है व किसी न किसी विशेष अवसर पर एक वृक्ष जरूर लगाना है।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों व प्राध्यपकों को नए सत्र 2024 की शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि ये सत्र आप सभी के जीवन में बहुत सी नई खुशियाँ लेकर आए। उन्होंने कहा कि इस नये सत्र में  नए आए विद्यार्थियों के साथ-साथ द़वितिय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को भी नये संकल्प लेने होंगे और खुद के अंदर जो कमीयां हैं उन्हें दूर करना होगा व हर समय कुछ नया सीखने का प्रयास भी करते रहना होगा। डॉ. गुप्ता ने हवन के महत्व के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने यह भी बताया कि हर सोमवार व हिंदू धर्म के प्रमुख त्यौहारों पर कॉलेज प्रांगण में हवन किया जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी पढाई के साथ-साथ समासायिक विषयों से संबधित पुस्तकें भी अवश्य पढें और साथ ही कुछ समय खेलों, सांस्कृतिक गतिविधियों और अपने अंदर की प्रतिभा को ओर ज्यादा निखारने के लिए भी जरूर निकालें। इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्या डॉ. अनुराधा सिंह, प्राध्यापिका मिनाक्षी चौधरी, डॉ. सोनिया सोनी, आस्था गुप्ता, प्रो. उमेद सिंह समेत कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। 

Comments