लाठी, डंडों से जानलेवा हमला करने के दो और आरोपी गिरफ्तार।
BOL PANIPAT : 04 मार्च 2025, थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम ने विकास नगर में दो व्यक्तियों पर लाठी, डंडो व ईट से प्रहार कर जानलेवा हमला करने के दो और आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रितिक उर्फ लाला व मनोज निवासी विकास नगर के रूप में हुई।
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी सुनील, अमन व अंशु निवासी विकास नगर के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी सुनील, अमन व अंशु के कब्ज से वारदात में प्रयुक्त डंडे व ईट बरामद कर पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है।
यह है मामला
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अजय पुत्र बलबीर निवासी नांगल खेड़ी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसने विकास नगर में करियाना की दुकान की हुई है। 25 मार्च 2024 को साय करीब 5:30 बजे वह दुकान पर बैठा था। तभी उसे खबर मिली कि विकास नगर निवासी उसके चाचा नीर व सोनू की नीर के खाली प्लांट में 10/12 लड़के लाठी डंडों व ईटों से मारपीट रहे हैं। वह दौड़कर मौके पर गया जहां लोगों की काफी भीड़ लगी थी, उसने देखा सुशील, अमन, अंशु पुत्र सत्यवान, मनोज व लाला निवासी विकास नगर अपने 6/7 अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके चाचा नीर व सोनू को जमीन पर गिराकर लाठी डंडों व ईंटों से मारपीट कर रहे थे।
उसने सोनू की बहन व मां ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने तीनों से कहा सोनू ने हमारे खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था उसका बदला लेंगे और सोनू को मार देंगे। चोट मार कर सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। वह सोनू की मां, बहन व कॉलोनी निवासी रोहित घायल चाचा नीर व सोनू को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश रखते हुए सोनू व नीर पर जानलेवा हमला किया है। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अजय की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments