Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


चोर गिरोह के और दो आरोपी व सामान खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at June 4, 2025 Tags: , , , , ,

चोरी की दो बाइक, एक गैस सिलेंडर व 68 हजार 500 रूपए बरामद।

BOL PANIPAT : 04 जून 2025, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री पुलिस टीम ने रिमांड पर चल रहे चोर गिरोह के तीन आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की वारदातों में संलिप्त गिरोह के फरार और दो आरोपियों व चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी कबाड़ी को मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान गांव बिसानी जिला किशनगंज बिहार हाल बतरा कॉलोनी निवासी आरोपी मुख्तयार, पंजाबी मौहल्ला सफीदो हाल वार्ड नंबर 22 किशनपुरा निवासी आरोपी राहुल उर्फ बच्ची व गांव धर्मगंज जिला किशनगंज बिहाल हाल पहलवान चौक कुटानी रोड निवासी आरोपी जाविद के रूप में हुई है।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम ने घरों से चोरी व सार्वजनिक स्थानों से दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का बीती 26 मई को भंडाफोड़ कर गिरोह के दो आरोपी गांव चकिया परसोनी जिला मोतिहारी बिहार हाल पूरेवाल कॉलोनी निवासी रवि उर्फ दानेदार व गांव चुलकाना हाल बतरा कॉलोनी निवासी शिवा उर्फ रसगुल्ला को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों गिरोह के फरार अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर जिला के चार थाना क्षेत्र में चोरी की 22 वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।
गिरोह में शामिल फरार आरोपियों को काबू करने व चोरी का सामान बरामद करने के लिए पुलिस ने 27 मई को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर दोनों आरोपियों को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया उन दोनों ने गिरोह में शामिल अपने साथी आरोपी गांव बिसानी जिला किशनगंज बिहार हाल बतरा कॉलोनी निवासी मुख्तयार, पंजाबी मौहल्ला सफीदो हाल वार्ड नंबर 22 किशनपुरा निवासी राहुल उर्फ बच्ची के संग मिलकर चोरी करने के बाद चोरी के जैवरात राह चलते अज्ञात युवक को व अन्य सामान कुटानी रोड पहलवान चौक निवासी कबाड़ी जाविद को बेचकर काफी पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी मुख्तयार व राहुल उर्फ बच्ची को मंगलवार को अंसध रोड पर नहर के पास से व आरोपी कबाड़ी जाविद को बलजीत नगर नाका से गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने चोरी के जैवरात व अन्य सामान बेचकर हासिल की नगदी में से कुछ पैसे खर्च कर दिए। आरोपियों के कब्जे से बचे 68 हजार 500 रूपए, चोरी की दो बाइक व एक गैस सिलेंडर बरामद कर बुधवार को आरोपी रवि उर्फ दानेदार व शिवा उर्फ रसगुल्ला को रिमांड अवधी पूरी होने पर व आरोपी राहुल उर्फ बच्ची, मुख्तयार व जाविद को पूछताछ के बाद माननीय न्यायाय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

आरोपियों से थाना चांदनी बाग की 8, थाना तहसील कैंप की 6, थाना माडल टाउन की 5 व थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र की 3 चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपी नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो मिलकर एकाएक कर चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया।

चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ

8 अप्रैल को दत्ता कॉलोनी में घर से चांदी की 1 जोड़ी पाजेब, सोने का 1 ढोलना व 3 हजार रूपए चोरी किए। थाना पुराना औद्योगिक में श्याम सुंदर पुत्र सत्यप्रकाश निवासी दत्ता कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

28 मार्च की रात गंगाराम कॉलोनी में घर से सोने की 1 जोड़ी बाली, चांदी की 3 जोड़ी पाजेब, 10 सिक्के, माथे का टिका, 2 घड़ी, 1 गैस सिलेंडर व 10 हजार रूपए चोरी किए। थाना पुराना औद्योगिक में गंगाराम कॉलोनी की शिकायत पर मनीष की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

29 दिसंबर को खजूर नगर में घर से 1 गैस सिलेंडर, 2 बुफर, 2 जोड़ी चांदी की पाजेब, पीतल के 4 गिलास व 1 परात चोरी की। थाना तहसील कैंप में खजूर नगर निवासी राधा पत्नी अनिल की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

29 जनवरी की रात वधावाराम कॉलोनी में घर से 7 हजार रूपए व 1 गैस सिलेंडर चोरी किया। थाना तहसील कैंप में वधाराम कॉलोनी निवासी दीपक पुत्र कीमती लाल की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

13 मार्च की रात स्काईलार्क मार्केट में दुकान के बाहर रखा काउंटर चोरी किया। थाना तहसील कैंप में दीपक निवासी तहसील कैंप की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

26 मार्च की रात बरसत रोड पर कपड़े के वेस्ट के गोदाम से तीन पंखे, स्पीकर व वेट मशीन का मीटर चोरी किया। थाना तहसील कैंप में महावीर कॉलोनी निवासी पूजा पुत्री भोला की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

14 मई की रात वधावाराम कॉलोनी में घर से 1 मिक्सर, 1 बुफर व 5 हजार रूपए चोरी किए। थाना तहसील कैंप में वधावाराम कॉलोनी निवासी काजल पुत्री धनपत की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

17 मई की रात देसराज कॉलोनी में मकान का ताला तोड़कर 1 इन्वर्टर, 1 बैटरी व 2 कटर चोरी किए। थाना तहसील कैंप देसराज कॉलोनी निवासी विकास पुत्र राजकुमार की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

13 अक्तूबर को सब्जी मंडी में एक युवक की जेब से 8 हजार रूपए चोरी किए। थाना चांदनी बाग में अज्जीजुल्लापुर गांव निवासी राजकुमार पुत्र रामदिया की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

31 दिसंबर 2024 की रात न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी कार की स्टेपनी चोरी की। थाना चांदनी बाग में रोनक पुत्र हरिश की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

4 जनवरी की रात बलजीत नगर में घर का ताला तोड़कर इनवर्टर, बेटरी, 4 कुर्सी व लोहे का संदूक चोरी किया। थाना चांदनी बाग में बलजीत नगर निवासी सरताज पुत्र सरफराज की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

13 जनवरी को सेक्टर 25 में पार्क के बाहर से एक हिरो साईकिल चोरी की। थाना चांदनी बाग में सेक्टर 25 निवासी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

बीते जनवरी महिने में धूपसिंह नगर में मकान से 1 इनवर्टर, 1 बैटरी, 1 स्पीकर व 2 गैस सिलेंडर चोरी किए। थाना चांदनी बाग में धूपसिंह नगर निवासी सोमनाथ पुत्र बलई की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

10 फरवरी की रात एकता विहार कॉलोनी उझा रोड पर किरयाणा दुकान से 2 पेटी घी, 20 पुड़े बीड़ी, 2 पुड़े सिगरेट व 16 हजार रूपए चोरी किए। थाना चांदनी बाग में एकता विहार कॉलोनी निवासी विशाल पुत्र सतीश की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

13 मई को सेक्टर-25 में शिवालिक शौरूम के बाहर से साईकिल रेहड़ी चोरी की। थाना चांदनी बाग में किशनपुरा निवासी प्रताप पुत्र टेकचंद की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

9 अप्रैल को सेक्टर 25 में फन फेयर मेले के बाहर से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की। थाना चांदनी बाग में अशोक विहार कॉलोनी निवासी राहुल पुत्र धर्मसिंह की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

17 जनवरी की रात माडल टाउन में एक घर से पानी की 17 टूटिया व 1 गीजर चोरी किया। थाना माडल टाउन में शेरचंद वधवा निवासी माडल टाउन की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।17. मार्च महीने में बिंझौल नहर के पास बिजली के टावर से लोहे की एंगल चोरी की। थाना माडल टाउन में जेई सुभाष चंद्र की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

30 अप्रैल की रात बिंझौल से जाटल गांव की और जाने वाली सड़क पर खेत से अल्टीनेटर (बिजली का उपकरण) चोरी किया। थाना माडल टाउन में बिंझौल निवासी कनवर पुत्र सुभाष की शिकातय पर अभियोग दर्ज है।

अप्रैल महीने में माडल टाउन की राधे विहार कॉलोनी के एक मकान में खिड़की के रास्ते घूसकर सोने की 1 अंगूठी व 22 हजार रूपए चोरी किए। थाना माडल टाउन में राधे विहार कॉलोनी निवासी प्रवेश पुत्र रामेहर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

6 मई को शिवाजी स्टेडियम के बाहर से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की। थाना माडल टाउन में विकास पुत्र जोगिंद्र निवासी नोल्था की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

8 अप्रैल को हरिनगर में एक मकान से सोने की 1 अंगूठी व 10 हजार रूपए चोरी किए। थाना पुराना औद्योगिक में राघवेंद्र पुत्र कल्लू निवासी बरनई हरदोई यूपी हाल हरि नगर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

Comments


Leave a Reply