एयरटेल कंपनी के गोदाम से कॉपर वायर, बेटरी व अन्य सामान चोरी करने वाली दो आरोपी महिलाएं गिरफ्तार. 18 हजार रूपये बरामद.
BOL PANIPAT : 4 सितम्बर 2024, सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सेक्टर 11 में स्थित एयरटेल कंपनी के गोदाम से कॉपर वायर, बैटरी व अन्य सामान चोरी करने वाली दो आरोपी महिलाओं को कच्चा काबड़ी फाटक के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी महिलाओं की पहचान गेजो व हिमाचली निवासी इंद्रा कॉलोनी के रूप में हुई।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म की दो महिलाएं कच्चा काबड़ी फाटक के पास घूम रही है। पुलिस टीम ने महिला सिपाही मंजीत व सिपाही मोनू को टीम में शामिल कर मौके पर दबिश देकर दोनों महिलाओं को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान गेजा पत्नी जयराज व हिमाचली पत्नी भरत निवासी इंद्रा कॉलोनी के रूप में बताई।
गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपी महिलाओं ने 25 अप्रैल को दिन के समय सेक्टर 11 में एक कंपनी के गौदाम से कॉपर वायर, बैटरी व लोहे का अन्य सामान चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में अजमेर पुत्र मखन लाल निवासी ज्वाला जी हिमाचल प्रदेश हाल संजय कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
थाना चांदनी बाग में अजमेर पुत्र मखनलाल निवासी ज्वाला जी हिमाचल प्रदेश हाल संजय कॉलोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह एयरटेल कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करता है। कंपनी का होटल गोल्ड के पीछे सेक्टर 11 में गोदाम है। 25 अप्रैल को वह काम से कही बाहर गया हुआ था। साय करीब 4 बजे गौदाम पर आकर देखा गोदाम से कॉपर वायर, बैटरी व 6 रैक्टीफायर नही मिले। अजात चोर गोदाम से उक्त सामान चोरी कर ले गए।
थाना चांदनी बाग में अजमेर की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपी महिलाओं ने पुलिस को बताया उन दोनों ने गोदाम से चोरी किया सामान राह चलते अज्ञात कबाड़ी को 22 हजार रूपये में बेचकर कुछ पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के कब्जे से बचे 18 हजार रूपये बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपी महिलाओं को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
Comments