निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत पीआरपीसी ने सरकारी विद्यालयों की छात्राओं को साइकिल वितरण की
BOL PANIPAT : पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत 21 मार्च, 2025 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कूताना में स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चूरामन, कार्यकारी निदेशक (परियोजना) थे तथा विवेक नारायन, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पीआरपीसी पूनम , प्रधानाचार्य परमजीत कौर, सरपंच, एवं गाँव के अन्य गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिती रही।
चूरामन ने विधार्थिनिओ को ज़्यादा से ज़्यादा पढ़ाई करकेआर आगे बढ्ने के लिए प्रेरित किया और आगे कहा कि पीआरपीसी की इस निस्वार्थ सेवा के जरिए ज़्यादा से ज़्यादा स्कूली छात्राए साइकिल से स्कूल जाने लगेगी और ये इनकी रोजमरा की दिनचर्या के साथ नियमित व्यायाम को भी जोड़ देगा और कई स्वास्थ्य समस्याओ का सामना करने की संभावना को कम कर देगा।
पूनम, प्रधानाचार्य ने भी अपने संबोंधन मे पीआरपीसी इंडियनऑयल के इस सहयोग की सराहना की।
परमजीत कौर, सरपंच ने इंडियनऑयल की पीआरपीसी के प्रबंधनवर्ग से मिल रहे लगातार सहयोग के लिए अपने आभार प्रकट किया ।
इससे पहले विवेक शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक, (सीसी एवं सीएसआर) ने अपने स्वागत भाषण के अंतर्गत पीआरपीसी प्रबंधनवर्ग की ओर से आसपास के गांवों के सरकारी विद्यालयों में कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व तथा कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से अवगत करवाया।
गौरतलब है कि पीआरपीसी द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत इस वित्त वर्ष 2024-25 में आसपास के गाँव जैसे की सिठाना, खोरा खेड़ी, ददलाना, रजापुर, बहोली, आसन कलाँ, बाल जटान और कुताना की 900 स्कूली छात्राओं साइकिल वितरण की गई है जिसका अनुमानित बजट 50 लाख रुपये है।
Comments