नौकरी लगवाने के नाम पर 12.58लाख रूपये ठगने मामले में आरोपी महिला को थाना इसराना पुलिस ने जेल से प्रोडक्शन वारंट लिया.
BOL PANIPAT : 7 नवम्बर 2024, थाना इसराना पुलिस ने परढ़ाना गांव निवासी युवक से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 12.58लाख रूपये ठगने मामले में बुधवार को आरोपी महिला को पानीपत जेल से प्रोक्शन वारंट लेकर पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी महिला पूजा निवासी प्रेम नगर किराडी दिल्ली हाल हवेलिया मामन इटावा उत्तरप्रदेश ने ठगी करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
थाना इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि गहनता से पूछताछ व ठगी की नगदी बरामद करने व गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों बारे पूछताछ करने के लिए बुधवार को आरोपी पूजा को माननीय न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। आरोपी महिला पूजा ठगी के अन्य मामल में पानीपत जेल में बंद थी।
यह है मामला
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में परढ़ाना गांव निवासी अशोक पुत्र सतबीर ने वर्ष 2023 में शिकायत देकर बताया था कि जुलाई 2019 में उसके जानकार अजीत ने पूजा पत्नी दिनेश निवासी बुद्ध विहार बवाना नई दिल्ली से मिलवाया था। महिला ने उससे कहा कि उसका एक करीबी उत्तर रेलवे में उच्च पद पर आसीन है। वह उसके माध्यम से उसको रेलवे में सरकारी नौकरी लगवा सकती है। इसके लिए महिला ने 10 लाख रूपये खर्च आने की बात कहते हुए 2.50लाख रूपये एडवांस में देने के लिए कहा।
उसने विश्वास करते हुए जानकार अजीत की मौजूदगी में पूजा को सभी दस्तावेज व 2.50लाख रूपये दे दिए। इसके बाद पूजा ने उससे पानीपत डाहर टोल प्लाजा पर 4.50लाख रूपये लिए और रेलवे का नियुक्ति पत्र देकर लखनऊ जाने को कहा। वह नियुक्ति पत्र लेकर लखनऊ गया वहा उसे कोई पद नही दिया गया। करीब 1 महीना लखनउ में रहा वहा उसके 58 हजार रूपये खर्ज हो गए। बाद में वह वापिस घर आ गया और पूजा से संपर्क कर एतराज जताया तो उसने 3.50लाख रूपये और लेकर रेलवे का आई कार्ड दिया और दिल्ली जाने के लिए कहा। उसने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर अधिकारियों को आई कार्ड दिखाया तो वह फर्जी बताया गया।
उसने पूजा से बातचित की और अपने पैसे वापिस मांगे तो वह कहने लगी रेलवे में अभी परेशानी चल रही है वह उसको भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी लगवा देगी। दिसम्बर 2021 में पूजा ने उससे और 2 लाख रूपये लेकर भारतीय स्टेट बैंक का नियुक्ति पत्र उसे थमा दिया। यह नियुक्ति पत्र भी फर्जी निकला।
उसने पूजा से संपर्क कर अपने 12 लाख 58 हजार रूपये वापिस मांगे तो पूजा की माता व पिता ने जल्द पैसे लोटाने का आश्वासन दिया।
अब आरोपियों ने उसको पैसे देने से मना कर दिया और धमकी दे रहे है कि पैसे मांगे तो झूठे केस में फसवा देंगे। आरोपी ने अपनी माता व पिता के साथ मिलकर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 12लाख 58 हजार रूपये की ठगी कर ली। अशोक की शिकायत पर थाना इसराना में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments