Thursday, July 10, 2025
Newspaper and Magzine


दो दिवसीय जिला पार्षद प्रशिक्षण वर्ग कल  से शुरू: डा पवन सैनी

By LALIT SHARMA , in Politics , at September 3, 2023 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : समालखा 3 सितम्बर: कल 4 सितम्बर को दो दिवसीय चलाने  जिला पार्षद प्रशिक्षण वर्ग सांय 4 बजे आरंभ भाजपा प्रदेश प्रभारी पूर्व  मुख्यमंत्री त्रिपुरा एवम सांसद बिप्लब देब  के व्याख्यान से होगा । इस प्रशिक्षण वर्ग में अखिल भारतीय सह संगठन  महामंत्री शिव प्रकाश, दुष्यंत गौतम राष्ट्रीय महामंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ सहित कई केंद्रीय नेताओं का मार्ग दर्शन प्राप्त होगा। ये प्रशिक्षण 4 सितंबर से 5 सितंबर तक चलेगा।ये जानकारी भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक डा पवन सैनी ने  वर्ग की तैयारियों का जायजा लेने के बाद सेवा साधना केंद्र पट्टी कल्याणा में कार्यकर्ताओं की बैठक में दी। उन्होंने बताया  की प्रशिक्षण वर्ग एक विकास की ओर  तेजी से बढ़ते भारत के कदमों को दर्शाती एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।बैठक में पहुंचने पर बैठक की अध्यक्षता कर रही जिला भाजपा अध्यक्ष  डा अर्चना गुप्ता ने डा पवन सैनी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
डा पवन सैनी ने बैठक में बताया की इस जिला पार्षद प्रशिक्षण वाह में प्रदेश भर से आए जिला पार्षदों को संगठन की रीति नीति से अवगत कराया जाएगा।
डा पवन सैनी ने कहा की   प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ शासन प्रशासन  प्रदान किया है। डी बी टी के माध्यम से जनधन खातों में राशि भेजना ,किसान निधि खाते में भेजना ,आयकर विभाग को  फेस लेस कर एक पारदर्शी  शासन प्रशासन प्रदान किया है मोदी के 9 साल के प्रधानमंत्री कार्यकाल में एक भी घोटाला नही हुआ इस से अधिक क्या पारदर्शिता होगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 540 से अधिक सेवाओं को ऑनलाइन कर, फैमिली आई डी के माध्यम से घर बैठे जाति प्रमाण पत्र बनाने तथा घर बैठे बुढ़ापा पेंशन बना। हरियाणा नागरिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति करने में मुख्यमंत्री का विवेकाधिकार कोटा खत्म कर योग्यता को तरजीह देना तथा बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरी देना तथा ऑनलाइन तबादला नीति लाना सब सु शासन व पारदर्शिता  के उच्च माप दंड है।
इसी प्रकार इस  प्रशिक्षण वर्ग में जिला पार्षदों को पारदर्शी तथा सु शासन पद्धति के गुर सिखाए जाएंगे। डा पवन सैनी ने कहा की पार्षदों को बताया जाएगा कि राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर काम कैसे करना है।ताकि विकास के साथ सुचिता के भी नए  आयाम बने।
डा पवन सैनी ने तैयारियों का जायजा लेने पर सभी तैयारियां पूर्ण होने पर संतोष जाहिर किया।
बैठक की संबोधित करते हुए कहा की ये प्रशिक्षण वर्ग भव्य तथा परिणाम देने वाला होगा । इस से हमारे जिला पार्षद संगठन के अनुसार सेवा करने का भाव जगा पाएंगे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला जिला भाजपा अध्यक्ष डा अर्चना गुप्ता ने कहा की इस पंचायती राज प्रशिक्षण से जिला पार्षदों के कार्यों में दक्षता आयेगी। ये शिविर  पार्षदों को और अधिक संवेदनशीलता से काम करने को प्रो उत्साहित करेगा। बैठक को प्रशिक्षण प्रमुख डा ओम प्रकाश अत्रे तथा विधायक प्रमोद विज तथा गजेंद्र सलूजा ने भी संबोधित किया
बैठक का संचालन जिला महामंत्री कृष्ण छोकर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री रविन्द्र भाटिया ने दिया ।बैठक में मुख्य रूप से मेयर अवनीत कौर तथा जिला परिषद चेयर पर्सन ज्योति शर्मा आदि मौजूद रहे।

Comments