Sunday, April 27, 2025
Newspaper and Magzine


निगम आयुक्त डॉ. पंकज यादव ने आर्य कॉलेज के बच्चों को पढाया स्वच्छता का पाठ।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at February 25, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 25 फरवरी।  मंगलवार को आर्य कॉलेज पानीपत के सभागार में नगर निगम आयुक्त डॉ. पंकज यादव ने कॉलेज के विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता अपनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में आयोजित होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत यह आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर स्वच्छता पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को निगम आयुक्त डॉ पंकज यादव द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर आर्य कॉलेज के प्रधानाचार्य जगदीश गुप्ता, नगर निगम के उप निगम आयुक्त अरुण भार्गव भी उपस्थित रहे।
निगम आयुक्त डॉक्टर पंकज यादव ने अपने संबोधन में कहा कि अच्छा स्वास्थ्य हमारे जीवन को बेहतर बना सकता है और हमें बेहतर तरीके से सोचने व समझने की ताकत भी प्रदान करता है। अच्छे स्वास्थ्य का मूल मंत्र स्वच्छता है। अपने भविष्य को शानदार और स्वस्थ बनाने के लिये हमें हमेशा खुद का और अपने आस-पास के पर्यावरण का ख्याल रखना चाहिये।
पंकज यादव ने कहा कि स्वच्छता हमें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और बौद्धिक हर तरीके से स्वस्थ बनाता है। हमें घर को कैसे स्वच्छ और शुद्ध बनाए ये हमें अपने माता-पिता से सीखना चाहिये। हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखना चाहिये ताकि किसी प्रकार की बीमारी न फैले।

Comments